Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

नगर पंचायत कुरुद में ली गई सद्भावना शपथ, राजीव गांधी को किया नमन

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@ कुरुद:- देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती को इस साल भी राज्य में सद्भावना दिवस के ...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप@ कुरुद:- देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती को इस साल भी राज्य में सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। 20 अगस्त को शासकीय अवकाश होने के कारण कार्यालीन दिवस में नगर पंचायत कुरूद के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व कर्मचारियों ने सद्भावना की शपथ ली। शपथ का उद्देश्य सभी धर्मों, भाषाओं और क्षेत्र के लोगो के बीच राष्ट्रीय एकीकरण की भावना जागृत करना और हिंसा के विचार को छोडते हूये लोगो के बीच सद्भाव को बढावा देना है। सद्भावना शपथ के साथ ही नगर पंचायत में कार्य करने वाले स्वच्छता दीदियों व सफाई मित्रो तथा कचरा संग्रहण करने वाले वाहन चालको को बरसात व गर्मी से बचाव व सुरक्षा हेतु उन्हे रैनकोट, लांगबूट, जूते, दास्ताने व टोपी का वितरण किया गया।इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने कहा कि स्वच्छता कर्मचारियों ने कोरोना संक्रमण काल में भी अपनी महती भागीदारी निभाई है, उनके सुरक्षा व सुविधा हेतु आवश्यक सामाग्री प्रदान की जा रही है ताकि वे बैहतर कार्य कर सके। सभापति मनीष साहू ने कहा कि सफाई कर्मी नगर की साफ सफाई व सेवा में लगातार कोराना काल एव धूप व बरसात में अपनी सेवाये दे रहे, उन्हें सुरक्षा किट मिल जाने से कार्य करने में सुविधा व सुगमता होगी। 

सद्भावना शपथ व वितरण समारोह में पार्षद देवव्रत साहू, उत्तम साहू, राघवेंद्र सोनी, प्रवक्ता योगेश चंद्राकर, सदस्य जीवन दीप समिति संतोष प्रजापति, ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री पप्पू राजपूत ,मुख्य नगर पालिका अधिकारी दीपक खाडे , उप अभियंता भोजराज सिन्हा, गोपाल सिन्हा, भूपेन्द्र साहू, स्वच्छता मिशन जिला समन्वयक शिशिर तिवारी,सतीश सिन्हा,राजा चंद्राकर, आकाश सोनवानी, राजू साहू, मुकेश पवार, विनोद, राजू एवं गणमान्य नागरिक गण व नगर पंचायत के कर्मचारी, स्वच्छता दीदी व सफाई मित्र उपस्थित थे।

No comments