Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

राजीव युवा मितान क्लब द्वारा अक्षय ऊर्जा दिवस पर हुआ विभिन्न आयोजन, राजीव गांधी को किया गया नमन

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप रिपोर्ट धमतरी:- ग्राम सेमरा भखारा में पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी के जयंती को अक्षय ऊर्जा दिवस के...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप रिपोर्ट धमतरी:- ग्राम सेमरा भखारा में पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी के जयंती को अक्षय ऊर्जा दिवस के रूप में मनाते हुए राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया। शनिवार को हायर सेकंडरी स्कूल प्रांगण स्व राजीव गांधी की जयंती पर उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर अतिथियों ने कार्यक्रम की शुरुआत की। पश्चात मटका फोड़, कबड्डी, रंगोली, निबन्ध तथा डायग्राम प्रतियोगिता रखा गया। जिसमें बालक बालिकाओं ने एक से बढ़ कर एक विभिन्न उद्देश्यों को लेकर चित्र बनाये थे। जिसका अवलोकन करने के बाद पहला, दूसरा आने वाले छात्र छात्राओं को पुरष्कृत किया गया। वहीं अतिथियों ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत धमतरी के सभापति तारणी नीलम चन्द्राकर ने कम समय में सेमरा के राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा किये जा रहे कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि पूरे ब्लॉक में यहां के युवाओं का कार्य बेहतर है। जो कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को निखारने का मौका दे रहा है। उन्होंने कहा कि राजीव जी आधुनिक भारत के निर्माता थे। 

जिसके चलते आज हम 21वी सदी में कदम रख रहें हैं।

अध्यक्षीय उद्बोधन में जनपद अध्यक्ष शारदा लोकनाथ साहू ने कहा कि वे यहां के राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों के कार्यो से गदगद हैं। जो अनुकरणीय कार्य कर रहे हैं। जिसकी निरन्तरता बनाये रखना होगा। उन्होंने कहा कि राजीव जी के विचारों, आदर्शो को आज के युवाओं को अपनाने की जरूरत है तभी हम इस कम्प्यूटर युग मे आगे बढ़ पाएंगे।कार्यक्रम को जिला पंचायत सभापति गोविंद साहू, ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश कोसरे, तहसीलदार हनुमन्त श्याम आदि ने भी सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम की प्रशंसा की। आभार पूर्व जनपद सदस्य मोतीलाल सिन्हा व संचालन मोती विश्वकर्मा ने किया। इस अवसर पर जनपद सदस्य संतोष साहू, हुमेन्द्र रिंकू गजेंन्द्र, राजू साहू, दशरथ साहू, जीवराखन सिन्हा, दिनेश केला, नरोत्तम सिन्हा, नेमसिंह साहू, पुष्पेंद्र जोशी,रमेश सिन्हा, प्रमोद सिन्हा,राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष यतीश कुमार सिन्हा, प्राचार्य एस के साहू, सहित बड़ी संख्या में सदस्यगण, शिक्षक और छात्र छात्राएं ग्रामवासी उपस्थित थे।

No comments