Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

अगर कोई भी बच्चा मुसीबत में रहे, तो काल करें 1098 नंबर पर

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज रायपुर । चाईल्ड लाईन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से आस्था समिति द्वारा संचालित चाईल्ड लाईन 1098 परियोजना के तहत् आज स्वा...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

रायपुर । चाईल्ड लाईन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से आस्था समिति द्वारा संचालित चाईल्ड लाईन 1098 परियोजना के तहत् आज स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मुंगेली में चाईल्ड लाईन की द्वितीय स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। 

इस अवसर पर कलेक्टर श्री राहुल देव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि चाईल्ड लाईन का मुख्य उद्देश्य बच्चों की सेवा करना है। बच्चे की शारीरिक, मानसिक शोषण करना अपराध है। बच्चे यदि कहीं खो गया हो या अन्यत्र बाल मजदूर के रूप में ले गया हो, तो चाईल्ड लाईन की मदद ले सकते हैं। उन्होंने बच्चों के देखरेख एवं संरक्षण के लिए आस्था समिति द्वारा जिले में संचालित चाईल्ड लाईन के कार्य की सराहना की और इसी तरह आगे भी बेहतर कार्य करने की सलाह दी। उन्होंने चाईल्ड लाईन की द्वितीय स्थापना दिवस पर बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। 

आस्था समिति के अध्यक्ष श्री दौलतराम कश्यप ने बताया कि चाईल्ड लाईन का शुभारंभ 01 अगस्त 2020 को किया गया, जिसमें 31 जुलाई 2022 तक 940 बच्चों को सेवा दिया गया है। चाईल्डलाइन 24 घंटा फोन एवं आउटरिच सेवा है। यह उन बच्चों के लिए है जिन्हें देखभाल एवं संरक्षण की जरूरत है, तो चाईल्ड लाइन 1098 में फोन करके उन बच्चों की मदद कर सकते हैं। जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमति अंजू बाला शुक्ला ने बच्चों के संरक्षण के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन चाईल्ड लाईन के केंद्र समन्वयक श्री उमाशंकर कश्यप द्वारा व आभार व्यक्त प्राचार्य श्रीमति सृष्टि शर्मा के द्वारा किया गया। 

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमति दुर्गा साहू, अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुरेश कुमार सिंह, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री मारुत सिंह परिहार, काउंसलर निशा यादव, टीम मेम्बर लक्ष्मी नारायण सोनवानी सहित शिक्षक एवं बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

      संपादक

प्रदीप गंजीर रायपुर (छ ग)

मो. 9425230709

No comments