Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

गुदगुदा में आयोजित श्रवणी रामायण में उमड़ रहे श्रद्धालु

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप कुरूद । ग्राम गुदगुदा के ह्रदय स्थल महावीर चौक में श्री सरस्वती बाल आनंद मानस मंडली के द्वारा सावन मास भर श...

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप कुरूद । ग्राम गुदगुदा के ह्रदय स्थल महावीर चौक में श्री सरस्वती बाल आनंद मानस मंडली के द्वारा सावन मास भर श्रावणी रामायण का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे प्रथम दिवस गुरुपूर्णिमा के पावन पर्व पर गुरु की महिमा का बखान कर प्रारम्भ किया गया। श्रावण भर रामायण का आयोजन होने से शांति एवं उत्साह का माहौल बना हुआ है। कार्यक्रम आयोजन के विषय मे व्याख्याकार श्री भानुराम साहू ने बताया कि अंतिम महाआरती एवं विसर्जन श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर रात्रि 12 बजे यदुवंशियों के द्वारा राउत नाचा दही लूट के साथ किया जायेगा। 

श्री साहू ने आगे बताया कि यह आयोजन लगभग 50 से 55 वर्ष से लगातार गाँव के ह्रदय स्थल में होते आ रहा है उसी परम्परा को हम आगे बढ़ा रहे है। हमारे मानस मण्डली छत्तीसगढ़ के विभिन्न मंचो में मंचन कर गाँव का नाम रोशन कर रहे है। साथ ही गाँव के अनेक सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आ रहे है। 

श्री सरस्वती बाल आनंद मानस मंडली के सदस्यो में प्रमुख रूप से श्री हेमंत कुमार साहू ,फगेन्द्र साहू,मनी राम ,चोवा राम ,गीतेश्वर साहू, डायमंड निर्मलकर ,कमलेश सोनकर, खिलेंद्र साहू, दुर्गेश साहू ,लोकनाथ साहू, अमित साहू, राजू निर्मलकर ,हंसमराज , होमराज साहू आदि सदस्य सम्मिलित है।

No comments