Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

जोन स्तरीय नवाजतन प्रशिक्षण नारी में संपन्न

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज कुरूद । जोन स्तरीय नवाजतन प्रशिक्षण जोन नारी विकास खंड कुरुद मे 22 जून से 12 जुलाई तक चार चरणों मे पूर्ण हुआ । प्रशिक...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

कुरूद । जोन स्तरीय नवाजतन प्रशिक्षण जोन नारी विकास खंड कुरुद मे 22 जून से 12 जुलाई तक चार चरणों मे पूर्ण हुआ । प्रशिक्षण का कार्यक्रम श्री एफ एम कोया विकासखंड शिक्षाधिकारी, श्री राजेश पांडे विकासखंड स्रोत समन्वयक , संकुल प्राचार्य श्री प्रहलाद कुमार ध्रुव व श्रुति अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के मार्गदर्शन व सहयोग से सम्पन्न कराया गया । मास्टर ट्रेनर श्री पवन बांसकर, श्री गोपाल देवांगन, श्री उमराव निषाद व लालित्य कुमार ध्रुव के द्वारा गणित व भाषा पर स्तर अनुसार बच्चों को समूह बनाकर खेल खेल मे गणितिय कौशलों अंक व संख्या पहचान, स्थानीय मान, जोड़ना, घटाना, गुणा, भाग आदि प्रशिक्षण मे मास्टर ट्रेनर द्वारा बताया गया और भाषाई कौशलों जैसे चित्र पठन, चित्रों पर बातचीत ,अक्षर व ध्वनियों की समझ, स्वर व व्यंजन की समझ , साप्ताहिक कार्य योजना निर्माण बताया गया। नारी जोन अंतर्गत संकुल केंद्र दहदहा, गुदगुदा, नारी , कठौली, सकरी, सिर्री के शिक्षकों देवानंद नगारची, लोकेश्वर साहू, लेखन नगारची, महेश साहू, द्विजराम सोनकर, शैलेंद्र साहू, पप्पू राम साहू, भूषण , पुनीत राम,प्रकाश चंद साहू, चंद्रकांत नगारची, गैंदलाल मारकंडे,टुमनलाल,मुकेश , दामेश्वरी साहू, डोमार साहू, गिरवर लाल, नोहर सिंह, पुष्पा कुर्रे, नरेश साहू, विनिता देशमुख, जगमोहन साहू, एन आर बघेल व संकुल समन्वयक श्री नरेंद्र साहू, नान्हू राम कंवर, दिनेश साहू, बिसन साहू, रामनिहोरा साहू आदि शामिल थे।

No comments