Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स स्थानीय संघ विकासखंड कुरूद द्वारा स्काउटर-गाइडर हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@कुरुद:- भारत स्काउट्स एवं गाइड्स स्थानीय संघ विकासखंड कुरूद द्वारा स्काउटर-गाइडर हेतु एक दिवसीय कार्यशाला...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप@कुरुद:- भारत स्काउट्स एवं गाइड्स स्थानीय संघ विकासखंड कुरूद द्वारा स्काउटर-गाइडर हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन एफ. एम.कोया विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं पदेन सहायक जिला आयुक्त के निर्देशन व डी के साहू सचिव के नेतृत्व में बीआरसीसी कार्यालय में सम्पन्न हुआ। बैठक का शुभारंभ डीके साहू जिला सचिव के द्वारा ईश प्रार्थना से की गई। तत्पश्चात कार्यशाला की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए बताया कि प्राथमिक विद्यालय एवं माध्यमिक शाला के द्वारा कब-बुलबुल, स्काउट -गाइड बच्चों का पंजीयन पूर्ण रूप से निशुल्क है। पंजीयन फॉर्म के साथ सिर्फ बच्चों की सूची लगाकर विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आसानी से पंजीयन कराया जा सकता है। 

केएन यादव कोषाध्यक्ष के द्वारा प्रवेश पाठ्यक्रम स्काउटिंग की प्रारंभिक जानकारी, उद्देश्य, नियम ,प्रतिज्ञा ,झंडा गीत, प्रार्थना गीत, चिन्ह, सेल्यूट, बाए हाथ मिलाना, ताली बजाना, भलाई कार्य की डायरी,दीक्षा आदि की जानकारी दी गई। नेमलाल गंगेले डीओसी स्काउट के द्वारा बच्चों के सोपान क्रम, यूनिफॉर्म, स्काउटर- गाइडर के प्रगति सोपान प्रधानमंत्री शील्ड अवार्ड, उपराष्ट्रपति शील्ड़ अवार्ड की जानकारी प्रदान की गई। डीके साहू सचिव के द्वारा चार्टर, वारंट,ओ वाय एम एस ऑनलाइन पंजीयन, दल पंजीयन, नवीनीकरण, अंशदान, लॉग बुक, दक्षता पदक, बैज परीक्षक आदि की जानकारी प्रदान की गई। मिथिलेश सिन्हा, वीणा खत्री, हरिशंकर नेताम,ऐशकुमार साहू द्वारा प्रथम सोपान, द्वितीय सोपान व तृतीय सोपान की गांठों की जानकारी प्रदान की गई। बैठक को संबोधित करते हुए कमलेश शर्मा अध्यक्ष ने कहा कि विकासखंड के प्रत्येक विद्यालयों में स्काउटिंग गाइडिंग की गतिविधियां अनिवार्यता एवं सुचारु रुप से चलाया जाना चाहिए।

जिसके लिए उन्होंने समस्त स्काउटर, गाइडर को यूनिफॉर्म खरीदने, पहनने व बैठकों में अनिवार्य रूप से यूनिफार्म में ही उपस्थित होने के निर्देश दिए। यह ज्ञात हो कि स्काउटिंग की पूर्व बैठक में अध्यक्ष स्वयं यूनिफॉर्म पहनकर बैठक में उपस्थित होने की बात कही थी और इस वाक्य को चरितार्थ करते हुए एवं स्काउटिंग की विश्वसनीयता को दर्शाते हुए स्वयं व अपने पदाधिकारियों के साथ स्काउटिंग यूनिफॉर्म में उपस्थित रहे । उन्होने कहा कि ऐसे समस्त विद्यालय जहां स्काउट गाइड प्रभारी अप्रशिक्षित है वहां के प्रभारियों को उन्हें अगस्त में होने वाले प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से शामिल होने के निर्देश के साथ ही विद्यालय में स्काउटिंग की गतिविधियों को धरातल पर दिखाने के निर्देश दिए। 

मनीष साहू उपाध्यक्ष ने दिनांक 23 जुलाई 2022 को विकास खंड स्तर पर प्रत्येक विद्यालय में "एक पौधा प्रकृति के नाम थीम" पर वृक्षारोपण हेतु समस्त स्काउटर गाइडर को आह्वान किया । राजेश पांडे उपाध्यक्ष ने कहा कि स्काउटिंग सेवा का एक सशक्त माध्यम है जिसका उद्देश्य बच्चों को सुना द्रिक बनाने के साथ-साथ समाज व राष्ट्र निर्माण है। वेदनाथ चंद्राकर सभापति ने कहा कि प्रशिक्षण किसी भी व्यक्ति के के द्वारा नवीन विचारों एवं जानकारियां एकत्रित करने का माध्यम होता है ।

उन्होंने समस्त स्काउटर गाइडर को इमानदारी से प्रशिक्षण में भाग लेने व प्रशिक्षण में प्रदान की गई जानकारियों को धरातल में बच्चों तक पहुंचाने हेतु आग्रह किया । 

बैठक मे धनंजय दीवान आजीवन सदस्य प्रतिनिधि, अरुणा नेताम, मुकेश पटेल, अजय लकड़ा, कुशाल राजपूत ,ढाल सिंह, घनश्याम ,जागेश्वर ,भावेश चंद्रवंशी ,हुसैन बंजारे, हेमंत कुमार, मनोज राठौर ,भुनेश्वर ध्रुव, डामेन्द साहू, रविंद्र दीवान, विनोद दीवान, लेखन नगारची, थानु राम साहू ,कोमल साहू, एचएल कवर, टी एस साहू, हुलेस कुमार ,चूड़ामणि साहू, नीरज पटेल, रविंद्र यादव लीलाराम यादव ,वीणा साहू, नामदेव चंद्राकर, भंवर लाल यादव, हरी लाल वर्मा, रोहित कुमार पटेल, संतोष श्रीवास, सुरेश घृतलहरे, के के साहू, दौलत साहू, आरके खरे, जेतेश्वर साहू, पवन भास्कर, चंद्रेश कुर्रे, शैलेंद्र जोशी, यशवंत सिन्हा, हेमलाल टंडन, अभिषेक सिंह, भावना द्विवेदी, परमेश्वरी साहू, गीतांजलि सिन्हा, अरुणा चंद्राकर, हेमलता ध्रुव, नागेश्वरी बंजारे, कविता नागबानी, अर्चना नाग, यामिनी सिन्हा, अलका पाठक, पूजा मढ़रिया, शालिनी ध्रुव, नीलिमा साहू, रंजीता पोर्ते, जीवनलाल, शीला साहू, प्रेमलता साहू, सृष्टि कुजुर, सोहन लाल साहू समेत 110 से अधिक स्काउटर गाइडर उपस्थित रहे।

No comments