Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

लोक कलाकार व लोकगायन के अध्येता भेखराम देवांगन के कार्यक्रम की हुई प्रस्तुति

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप दुर्ग:- शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कुम्हारी, विकासखंड धमधा जिला दुर्ग में आज बस्ता विहीन शनिवार में राज्य...

 छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप दुर्ग:- शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कुम्हारी, विकासखंड धमधा जिला दुर्ग में आज बस्ता विहीन शनिवार में राज्यशासन के आदेशानुसार शालेय गतिविधि करवाने के उपरांत, हमार पहुना कार्यक्रम अंतर्गत छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति एवं साहित्य के धनी, महान लोक कलाकार, लोक गायन के अध्येता भेखराम देवांगन की प्रस्तुति विद्यालय प्रांगण में हुई, इस दौरान जिस प्रकार आज पाश्चात्य संस्कृति के आने से लोग पुरानी सभ्यता और संस्कृति को भूलते जा रहे है उसकी महत्ता को सबको याद दिलाया की अपनी संस्कृति को हस्तांतरित करो भूलो मत ये संदेश उनके द्वारा दिया गया। करमा, ददरिया, पंथी, भरथरी, पंडवानी,सेवा, सुआ गायन की सुंदर और मनमोहक प्रस्तुतिकरण विशिष्ठ अतिथि के द्वारा किया गया।उनका अभी तक लगभग 16 ऑडियो कैसेट, 650 के लगभग गाने और लोक आकाशवाणी में भी अपनी प्रस्तुति करण दे चुके है। इस कार्यक्रम की शुरुवात मां सरस्वती के सादर नमन के उपरांत पारसमणि चंद्राकर प्रधान पाठक के द्वारा विशिष्ट अतिथि का स्वागत एवं सम्मान से किया गया। इस कार्यक्रम में बालक शाला के प्रधानपाठिका श्रीमती रामटेके और दोनो स्कूल के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के विज्ञान शिक्षक डोमार यादव के द्वारा किया गया और आभार प्रदर्शन खिन्नीलाल वर्मा द्वारा किया गया।

No comments