Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

छाती जोन का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण सम्पन्न

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप धमतरी । छाती जोन स्तरीय प्राथमिक स्तर के शिक्षको का प्रशिक्षण शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार कोरोना काल मे...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप धमतरी । छाती जोन स्तरीय प्राथमिक स्तर के शिक्षको का प्रशिक्षण शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार कोरोना काल मे स्कूलों में पढ़ाई पूरी तरह प्रभावित हुआ जिसके कारण बच्चो के स्तर में काफी गिरावट आई है, ऐसे बच्चे जिनका स्तर कक्षा स्तर में नही है, उन्हें कक्षा स्तर में लाने हेतु शिक्षको का प्रशिक्षण जोन स्तरीय कार्य योजना निर्माण कर प्रत्येक विद्यालय से 50 ℅ शिक्षको को प्रथम चरण में व शेष बचे शिक्षको को द्वितीय चरण में प्रशिक्षण दिया जा रहा है । इसी कड़ी में छाती जोन में स्थित माध्यमिक शाला सभा कक्षा में दो दिवस भाषा शिक्षण - बुनियादी साक्षरता व 2 दिवस गणित में बुनियादी संख्या ज्ञान पर मास्टर ट्रेनर मनोज कुमार साहू प्राथमिक शाला उड़ेना, श्री मति उमा चन्द्राकर माध्यमिक शाला हँकारा व श्री मति रंजीता मेम अजीम प्रेम जी फाउंडेशन के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ ।

सभी प्रशिक्षकों के द्वारा नवाजतन के 6 उद्देश्य को लेकर विस्तृत चर्चा कर गतिविधियों के माध्यम से बच्चो की स्तर में सुधार हेतु रणनीति तैयार कर शिक्षको को प्रशिक्षण प्रदान किया गया ,प्रशिक्षण में चर्चा के बिन्दु इस प्रकार है ।

कोरोना काल मे किए गए प्रयास, बच्चो को खुद से करने के लिए अवसर ,आनंद दायी वातावरण का निर्माण ,अध्यन को चुनौतियों से जोड़ना ,बच्चो की जिज्ञासा का सम्मान, हर बच्चे के पृष्ठ भूमि पर चर्चा लाइब्रेरी का नियमित उपयोग सीखने की प्रक्रिया में प्राद्योगिकी का बेहतर उपयोग, पियर लर्निंग, विषय मित्र ,स्तर अनुसार बच्चो का समूह निर्माण, कर बच्चो को कक्षा में किस प्रकार पढ़ाई कराई जाए, अर्थात उनके लिए आदर्श पाठ योजना निर्माण के बेहतर तरीके पर चर्चा शिक्षको को समूह में बाट कर प्रत्येक समूह को प्रस्तुतिकरण अवसर देकर ,पाठ योजना का निर्माण करने के तरीकों पर चर्चा किया गया ।प्रशिक्षण को सफल बनाने में संकुल समन्वयक छाती लोमप्रकाश सोनवानी , झिरिया - भागबली जोशी, गोपालपुरी - प्रितचंदन गंगेले ,डाही -चोमन लाल जोशी, बिरेतरा - हेमंत सोनकर ,संकुल प्राचार्य छाती बी .आर.साहू का विशेष मार्ग दर्शन प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ ।

No comments