Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

छाती जोन स्तरीय नवाजतन प्रशिक्षण में प्राचार्य डाइट नगरी के द्वारा निरीक्षण

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप धमतरी:- छाती जोन स्तरीय माध्यमिक स्तर के शिक्षको के लिए आयोजित नवाजतन प्रशिक्षण में डाइट नगरी से प्राचार्...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप धमतरी:- छाती जोन स्तरीय माध्यमिक स्तर के शिक्षको के लिए आयोजित नवाजतन प्रशिक्षण में डाइट नगरी से प्राचार्य डॉ. व्ही. पी. चंद्रा , सहायक प्राध्यापक जोहर नेताम एवं नरेन्द्र देवांगन के द्वारा निरीक्षण किया गया । डॉ. चंद्रा सर ने अपने प्रेरणादायी उदबोधन में नवाजतन प्रशिक्षण के 6 उद्देश्यों पर शिक्षको से चर्चा किये । 

कोरोना काल मे स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह प्रभावित हुआ जिसके कारण बच्चो के शैक्षिक स्तर में काफी गिरावट आई है, ऐसे बच्चे जिनका स्तर कक्षा स्तर में नही है, उन्हें कक्षा स्तर में लाने हेतु प्रशिक्षण में उपस्थित शिक्षकों को कार्य योजना निर्माण कर FLN बुनयादी साक्षरता व   बुनियादी संख्या ज्ञान पर समझ विकसित करने के लिए गतिविधियां कराने प्रेरित किया गया ।

इस अवसर पर श्री बी.आर.साहू, संकुल प्राचार्य छाती, लोमप्रकाश सोनवानी संकुल समन्वयक छाती, श्री प्रीतचंदन गंगेले, संकुल समन्वयक गोपालपुरी, श्रीमती रंजीता मेम APF शंकरदाह, अनिल कुमार सोरी एवं मोतीलाल साहू, मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे ।

No comments