Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

अवैध कब्जो की शिकायत दुर्ग कलेक्टर तक पहुँचा

भिलाई - भिलाई नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 12 कोहका इंद्रावती नगर सड़क नंबर 5 भी में गार्डन के लिए प्रस्तावित भूमि में अज्ञा...

भिलाई - भिलाई नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 12 कोहका इंद्रावती नगर सड़क नंबर 5 भी में गार्डन के लिए प्रस्तावित भूमि में अज्ञात लोगों द्वारा अवैध बाउंड्री वाल निर्माण किया गया है जिसे हटाने हेतु जिला कलेक्टर महोदय को युवा शक्ति संगठन द्वारा ज्ञापन सौंपा गया भिलाई कोहका क्षेत्र में लगातार अवैध कब्जा होने की जानकारी कलेक्टर महोदय को संगठन द्वारा अवगत कराया गया बीरा बाड़ी इंद्रावती नगर सड़क 5 बी खसरा नंबर 181 /1  जो कि इंद्रावती कॉलोनी के लगभग 4 एकड़ भूमि पर आवासी प्लाटिंग किया गया था जिसमें से गार्डन के लिए 44 डिसमिल गार्डन के लिए छोड़ा गया था जिस पर नगर पालिक निगम भिलाई द्वारा गार्डन के लिए आरक्षित भूमि हेतु बोर्ड लगाया गया था बावजूद कब्जा धारियों ने खुलेआम बोर्ड को हटाकर 44 डिसमिल पर अवैध बाउंड्री वाल का निर्माण कर दिया गया जिसकी शिकायत स्थानीय निवासियों द्वारा दिनांक 21-02-22 को पूर्व कलेक्टर महोदय को लिखित शिकायत किया गया था जिस पर नगर पालिक निगम भिलाई जोन वन द्वारा अज्ञात व्यक्ति के नाम से नोटिस चस्पा कर दिया गया है विगत 5 माह बीत जाने के बाद भी उस बाउंड्री वाल को आज पर्यन्त नहीं हटाया गया जिसकी शिकायत आज दिनांक 19-07-22 को नवनियुक्त कलेक्टर से पुनः शिकायत किया गया जिस पर भिलाई नगर पालिक निगम आयुक्त को बाउंड्री वॉल हटाने निर्देशित किया गया । साथ ही मैत्री विहार राधिका नगर वार्ड क्रमांक 7 में ईडब्ल्यू एस की जमीन एवं पानी टंकी के समीप जमीन पर लगातार अवैध कब्जा धारियों द्वारा कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है जिसकी  शिकायत करते हुए  ईडब्ल्यू एस की जमीन को तार फेंसिंग से सुरक्षित करने की मांग की गई ।

        

                    

No comments