Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

चिटफंड कम्पनियों में राशि जमा करने वाले अपना पॉलिसी बाण्ड के साथ जिला कलेक्ट्रेट में सम्पर्क...

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज रायपुर । प्रदेश के 12 जिलों में चिटफंड कंपनी परिसंपत्तियों को कलेक्टर द्वारा नीलामी कर राशि एकत्रित की गई है। इन जिलो...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

रायपुर । प्रदेश के 12 जिलों में चिटफंड कंपनी परिसंपत्तियों को कलेक्टर द्वारा नीलामी कर राशि एकत्रित की गई है। इन जिलों में स्थित चिटफंड कंपनियों में राशि निवेश करने वाले व्यक्ति जो महासमुंद जिला में निवास कर रहे हो वे अपना पॉलिसी बाण्ड जमा किए गए मूल रसीद की पावती के साथ जिला कार्यालय कलेक्ट्रेट में उपस्थित होकर अपनी राशि प्राप्त करने हेतु सम्पर्क कर सकते हैं। जिन कम्पनियों के परिसंपत्तियों की नीलामी की गई है उनमें दुर्ग में कोलकाता वियर इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड दक्षिण गंगोत्री सुपेला भिलाई, एस.यू.एल. के (शुष्क) इंडिया कंपनी, राजनांदगांव में याल्को रियल स्टेट एंड एग्रो फार्मिंग लिमिटेड, शुभ सॉई देवकॉन कंपनी, रायपुर में गोल्ड की इन्फ्रावेंचर एंड डेसीड बेनिफिट फंड लिमिटेड और निर्मल इन्फ्रा होम कॉर्पोरेशन लिमिटेड भोपाल है।

इसी प्रकार कोरबा में साई प्रसाद कम्पनी और मिलियन माइल्स इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपर्स लिमिटेड कंपनी शामिल है। वहीं धमतरी में सुविधा फार्मिंग एंड एलाइड कंपनी लिमिटेड, सुविधा डेवलपर्स कंपनी एवं क्रिएटिव इंडिया मल्टी स्टेट एग्रो परपज कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, बिलासपुर में बी.एन. गोल्ड कंपनी, राजीव प्लाजा बिलासपुर बीएनजी ग्लोबल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है। इसी प्रकार राजनांदगांव में अनमोल इंडिया कंपनी और सहारा कंपनी की परिसंपत्तियों को नीलाम कर राशि एकत्रित की गई है।

      संपादक

प्रदीप गंजीर रायपुर (छ ग)

मो. 9425230709

No comments