Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

सेवानिवृत्ति पर प्रधान पाठक बल्दू राम शांडिल्य को दी गई विदाई

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@कुरुद:- शासकीय नवीन प्राथमिक विद्यालय नयापारा झिरिया के प्रधान पाठक श्री बल्दू राम शांडिल्य सर जी के सेवा ...

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप@कुरुद:- शासकीय नवीन प्राथमिक विद्यालय नयापारा झिरिया के प्रधान पाठक श्री बल्दू राम शांडिल्य सर जी के सेवा निवृत्त होने पर समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय झिरिया के शिक्षक स्टाफ एंव शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सदस्य गण एंव ग्रामीण जनों तथा आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका रसोइया, पालकगण की उपस्थिति में विदाई कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री बल्दू राम शांडिल्य सर जी रहे, विशिष्ट अतिथि कुन्दन सिंह नेताम प्रधान पाठक झिरिया, धर्मेन्द्र चन्द्राकर जी अध्यक्ष शाला समिति।के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ ।उनके साथी शिक्षक श्री मति पेमेश्वरी साहू ने सर की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्रीबल्दू राम शांडिल्य सर जी एक शिक्षक की भूमिका के साथ संकुल समन्वयक रह चुके शांडिया सर स्वभाव से मृदुभाषी ,मिलन सार ,सहज ,समय के पूर्व विद्यालय में उपस्थिति ,उनके कर्तब्य निष्ठा को प्रदर्शित करता है ।अपने स्टाफ को नेतृत्व प्रदान करने में प्रेरित करना व अवसर प्रदान करने में काफी सराहनीय मार्ग दर्शन हमे प्राप्त हुआ । शिक्षा के साथ समाज में परिवर्तन लाने हेतु बहुत से रचनात्मक कार्य आपके द्वारा किया गया है।

अपने कार्य काल मे विद्यालय में बच्चो को सीखने सिखाने में आपका काफी योगदान रहा है शिक्षा गुणवत्ता में सुधार लाने हेतु नीत नई नवाचार ,विद्यालय को आकर्षक व समृद्ध प्रिंट रिच वातावरण स्वयं के ब्यय से विद्यालय को सजाया है वास्तव में आप काफी सकारात्मक सोच के साथ हम सबको अपने कर्तव्यों का बोध कराया है । इस अवसर पर सरपंच श्री मनराखन धुव जी, धर्मेन्द्र चन्द्राकर जी, रूपेश कुमार साहू जी, रमेश कुमार धुव ,रोशन कुमार धुव जी नवीन प्राथमिक विद्यालय नयापारा झिरिया से श्रीमती पेमेश्वरी साहू, श्रीमती किरण निर्मलकर, प्राथमिक शाला से श्रीमती धनेश्वरी साहू, मंच को संबोधित कर रहे श्री सोहन साहू, श्री शंकर धुव, माध्यमिक विद्यालय झिरिया से कुमारी राधिका साहू, श्री यशवंत बंजारे, श्री दीपक सहारे, समन्वयक भाग बली जोशी जी, नरेंद्र चन्द्राकर रामाधार गोपीकृष्ण निर्मलकर ,एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती देवकी साहू तथा समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

No comments