Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स स्थानीय संघ कुरुद द्वारा "एक वृक्ष प्रकृति के नाम" थीम पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@कुरुद:- भारत स्काउट्स एवं गाइड्स स्थानीय संघ कुरुद द्वारा महत्वा कांक्षी कार्यक्रम' एक वृक्ष प्रकृति ...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप@कुरुद:- भारत स्काउट्स एवं गाइड्स स्थानीय संघ कुरुद द्वारा महत्वा कांक्षी कार्यक्रम' एक वृक्ष प्रकृति के नाम' का आयोजन विकासखंड स्तर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं सहायक जिला आयुक्त फतेह मोहम्मद कोया के निर्देशन, कमलेश शर्मा अध्यक्ष के मार्गदर्शन व विकासखंड सचिव डी के साहू के नेतृत्व में किया गया। इस कार्यक्रम के तहत बीआरसीसी कार्यालय के साथ-साथ विकासखंड के समस्त विद्यालयों में प्रभारी स्काउटर/गाइडर एवं स्काउट गाइड रोवर रेंजर्स के द्वारा एक पौधा प्रकृति के नाम लगाया गया। 

विकासखंड स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन बीआरसी भवन प्रांगण में किया गया। इस आयोजित कार्यक्रम में कमलेश शर्मा अध्यक्ष ने अपने संबोधन की शुरुआत ईश प्रार्थना 'दया कर दान भक्ति का हमें परमात्मा देना' से किया । अपने स्काउटिंग अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने बताया कि एक स्काउट आजीवन स्काउट होता है। स्काउट विश्वसनीय वफादार एवं प्रकृति प्रेमी होता है तथा स्काउट मन, वचन व कर्म से शुद्ध होता है । वेदनाथ चन्द्राकर सभापति ने कहा कि एक ओर जहां संपूर्ण समाज विकास की दौड़ में अग्रसर होते जा रहे हैं तो वही दूसरी ओर प्रकृति प्रेम से विमुख होते जा रहे हैं। 

आज स्काउटिंग के माध्यम से बच्चों को प्रकृति से जोड़ना समाज के लिए सबसे बड़ा योगदान है । 

मनीष साहू उपाध्यक्ष ने कहा की आज के बच्चों एवं जनमानस को सेवाभाव से प्रकृति की ओर जोड़ना एक सुखद अनुभव है। राजेश पांडे उपाध्यक्ष एवं बीआरसीसी कुरूद ने कहा कि आज हम वृक्षारोपण कर नारी और प्रकृति की रक्षा कर रहे हैं बल्कि हम अपने आने वाले नई परियों को बेहतर वातावरण उपलब्ध कराने का एक प्रयास कर रहे हैं। आज के इस कार्यक्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करगा, शासकीय उ माध्यमिक विद्यालय भाठागांव ,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनीकला, शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय गुदगुदा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंधौरीकला, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कचना, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दहदहा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामपुर, शासकीय उ मा वि कोलियारी ,शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भखारा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मरौद, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जोरातराई अं शासकीय हाई स्कूल भैंसमुंडी, शासकीय उ माध्यमिक विद्यालय फुसेरा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संकरी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कठौली, शासकीय उच्च विद्यालय जोरातराई सि, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जीजामगांव, शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पचपेडी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोर्रा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चर्रा,शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बगदेही,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेमरा बी, शासकीय हाई स्कूल भैंसबोड़, शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बगौद, शासकीय हाई स्कूल सिलीडीह, शासकीय हाई स्कूल भूसरेंगा, शासकीय उ मा वि विद्यालय जी जामगांव , सरस्वती शिशु मंदिर कुरूद, सेजेस कुरूद, शासकीय हाई स्कूल तर्रागोंदी, शासकीय हाई स्कूल सिलघट, शासकीय हाई स्कूल कोंडापार, शासकीय हाई स्कूल अछोटी, शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय थूहा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दरबा, केसीपीएस कुरूद ,शा हाई स्कूल चटौद आदि विद्यालय शामिल रहे । विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने इस कार्यक्रम में सहभागिता प्रदान करने के लिए विकासखंड के समस्त प्राचार्य, प्रभारी स्काउटर गाइडर और स्काउट, गाइड, रोवर, रेंजर के बच्चों सहित टिकेश को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

No comments