Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

छग टीचर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम कुरुद को सौंपा ज्ञापन

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज कुरूद । छ ग टीचर्स एशोसिएशन कुरुद ने अनिश्चित कालीन हड़ताल के दूसरे दिन 26 जुलाई को भव्य रैली निकालकर माननीय मुख्यमंत्...

 छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

कुरूद । छ ग टीचर्स एशोसिएशन कुरुद ने अनिश्चित कालीन हड़ताल के दूसरे दिन 26 जुलाई को भव्य रैली निकालकर माननीय मुख्यमंत्री छ ग शासन एवं माननीय मुख्य सचिव छ ग शासन को प्रांतीय निर्देशानुसार ब्लाॅक कुरूद में 34 प्रतिशत डी एवं 7 प्रतिशत गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर अनुविभागीय अधिकारी कुरूद जिला धमतरी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञात हो कि केन्द्रीय कर्मचारियों और अन्य राज्य कर्मचारियों को 34 प्रतिशत डीए प्राप्त हो रहा है लेकिन छग राज्य कर्मचारियों को मात्र 22 प्रतिशत डीए दिया जा रहा है इसलिए कर्मचारियों में शासन के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है,इसी बात से नाराज़ होकर राज्य कर्मचारी 25 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल में कूद पड़े है।ज्ञापन सौंपने वालों में शिक्षक एन आर बघेल जिला उपाध्यक्ष, आर डी साहू जिला कोषाध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश कुमार साहू, प्रमोद सिन्हा, बीआरसीसी श्री राजेश कुमार पाण्डेय, लीला राम कुर्रे, महेश साहू, पँच कुमार ध्रुव, उत्तम केतवानी, जशवंत साहू ,संजय साहू ,नेतराम साहू , श्रीमती तनुजा साहू, नीलकमल चन्द्राकर, राजकुमार साहू, रूपन साहू, नान्हू राम कंवर, मिथलेश साहू, बिसन साहू,गैंदलाल मार्कण्डे, हेमचन्द साहू ,शिवकांत,साहू, सुखीत ध्रुव, महेश जंजीर, गजेन्द्र साहू, प्रकाशचंद सेन, भुनेश्वर साहू, गोपाल देवांगन, रामनारायण जांगड़े, लोमश साहू, अशोक साहू,श्रीमती जातिश सिन्हा श्रीमती तोषण साहू चंद्रकांत नगारची, हेमू मरकाम, टुकेश्वर गहिवारे, कन्हैया लाल साहू, जीवन लाल बैस, शिवकुमार साहू, लालित्य ध्रुव, गोविन्द साहू ,भावेश चंद्रवंशी,उमराव निषाद,लेखन नगारची, देवानंद नगारची, गुलायची साहू, नम्रता सोनकर आदि बड़ी संख्या में शिक्षक शामिल हुए।

No comments