Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

बोल बम सेवा समिति के कांवरियों ने सावन महोत्सव के तीसरे दिन सुल्तान गंज उत्तर वाहिनी गंगा नदी में स्नान कर बाबा बैधनाथ व बासुकीनाथ में गंगा जल अर्पित करने पद यात्रा की प्रारम्भ

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@कुरुद:- सावन महोत्सव 2022 को धूमधाम से मनाने के लिए बोल बम सेवा समिति कुरूद के सदस्यों द्वारा आज महोत्सव ...

 छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप@कुरुद:- सावन महोत्सव 2022 को धूमधाम से मनाने के लिए बोल बम सेवा समिति कुरूद के सदस्यों द्वारा आज महोत्सव के तीसरे दिन बाबा बैद्यनाथ जी एवं बासुकीनाथ जी को गंगा जल अर्पित करने आज सुल्तानगंज के गंगा नदी में श्रावणी स्नान कर गंगाजल लेकर काँवरियागण 105 किमी. पैदल यात्रा शुरू कर दिये है। संस्था के सभी सदस्यों ने बाबा बैधनाथ जी मे जलाभिषेक करके नगर, क्षेत्र, प्रदेश और अपने परिजनों के सुख शांति समृद्धि के लिए प्रार्थना का संकल्प लेकर पद यात्रा कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर यात्रा करने वालों में यात्रा मे व्यवस्था प्रभारी के रूप में समिति के अध्यक्ष भानु चन्द्राकर स्वयं दर्शनीय स्थलों में दर्शन कर रहे है ।

काँवरियो में मुख्य रूप से सुभाष अग्रवाल संरक्षक, नंद आमदे उपाध्यक्ष, वरिष्ठ सदस्यगण अश्वनी ठाकुर, भारत भूषण पंचायन, बसंत साहु, बल्ला साहु, प्रकाश चैनवानी, राजेश कड़रा, तुलाराम चन्द्राकर, प्रभात बैस, रवि चुनमुन चन्द्राकर, सुरेखा चन्द्राकर, पद्मिनी ठाकुर, श्वेता सिंह, निकिता राजपूत, मीणा चन्द्राकर, कस्तूरी चन्द्राकर, गौरी यादव, गीता कोसरिया, कांता चन्द्राकर, बिमला चन्द्राकर, बादल चन्द्राकर, चैतन्य गिरी गोस्वामी, अनिरुद्ध देवांगन, कृष्णकुमार बैस, विष्णु सोनवानी, खिरीराज साहु, चेतन सिन्हा, नेमी बैस, खुबलाल चन्द्राकर, कन्हैया यादव, भूखन सेन, भोला साहु, परदेशी निर्मलकर, जीतू साहू, राधेश्याम साहु, शंकर साहु, मोहन ओझा, अनिल ढींवर, चितरंजन चन्द्राकर, गणेश चन्द्राकर, मन्नू विश्वकर्मा, मनोज पटेल, ढालेन्द्र साहु, मनोज दिवान, तीरथ राम सिन्हा, क़िस्मत कुर्रे, जीवन यादव, पूनम देवांगन, चेतन सिन्हा, हेमंत कुमार, सन्नी बैस, डिग्गीराज साहु, कुलेश्वर गोलु, हरेन्द्र साहु, तामेश्वर साहु, तुलसीराम साहु सहित संस्था के सदस्यगण जत्था मे सम्मिलित होकर यात्रा को सफल बना रहे है।

No comments