छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@कुरुद:- कारगिल विजय दिवस की 23 वी वर्षगांठ के अवसर पर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल कुरूद ...
मुकेश कश्यप@कुरुद:- कारगिल विजय दिवस की 23 वी वर्षगांठ के अवसर पर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल कुरूद में कारगिल विजय दिवस मनाया गया।समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सैनिक रूपेन्द्र साहू, चंद्रहास सिन्हा व सभापति मनीष साहू एवं विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश पांडे एवं प्राचार्य मनेश सिंग थे।
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर पूर्व सैनिक रूपेन्द्र साहू ने कारगिल युद्ध में शहीद हूये सैनिकों को नमन करते हूये उनके द्वारा अदम्य साहस व त्याग का वर्णन किया एवं अपने द्वारा सेना में सेवाकाल के समय किये गये कार्य व कर्तव्यों को विस्तार से बताया। पूर्व सैनिक चंद्रहास सिन्हा ने सेना में छात्र -छात्राओं को सेना में भागीदारी निभाने का आव्हान किया।उन्होंने सेना में भर्ती होने के नियम विभिन्न प्रकार की सेना में भर्ती हेतु परीक्षाओं के संबंध में विस्तार से बताया।
सभापति मनीष साहू ने कारगिल युद्ध में शहीद वीर सैनिकों को नमन करते हूये कहा कि भारतीय सैनिक ने अपने अदम्य साहस के बदौलत कारगिल में विजय दिलाई, जिन्हें कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है।
विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रमेश पांडे ने कहा कि आज ही के दिन 26 जुलाई 1999 को हमारे सैनिकों ने आपरेशन विजय चलाकर 60 दिनो तक हमारी भारतीय सीमा में घूसे पाकिस्तानी घुसपैठिये को भगाकर विजय दिलाई है ।जो सदैव स्मरीण रहेगा।कारगिल विजय दिवस के अवसर पर छात्र - छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत एवं देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। पूर्व सैनिकों का शाल व श्री फल भेटकर शाला परिवार द्रारा सम्मान किया गया। साथ ही स्कूल परिसर में स्मृति स्वरूप फलदार व छायादार पौधे रोपे गये ।कार्यक्रम का संचालन आकांक्षा सिंग व आभार प्रर्दशन प्राचार्य मनेश सिंग द्रारा किया गया। इस अवसर पर अशोक साहू, पार्षद संतोषी निषाद व व्याख्याता एस के निषाद, एलिस एक्का, मेनका साहू ,कौशल गोस्वामी, आर पी यादव, पी टी तिग्गा, पूनम प्रसाद ,एच् एम विकास छाबड़ा,आकांक्षा सिंग, तोमेश साहू, वंदना हिरवानी व समस्त स्टाफ़, पालकगण व छात्र- छात्राए उपस्थित थे।
No comments