Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

यूनिसेफ रोको टोको के स्वयंसेवकों का किया गया सम्मान

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज  मुकेश कश्यप@धमतरी:- यूनिसेफ के द्वारा रोको अऊ टोको अभियान के अंतर्गत धमतरी जिले के प्रत्येक गांव में कोविड टीकाकरण क...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

 मुकेश कश्यप@धमतरी:- यूनिसेफ के द्वारा रोको अऊ टोको अभियान के अंतर्गत धमतरी जिले के प्रत्येक गांव में कोविड टीकाकरण के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाया गया।साथ ही टीकाकरण के प्रति लोगों के व्यवहार में परिवर्तन लाने में रोको टोकों के वॉलिंटियर, लोगो में जागरूकता लाने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जन जागरूकता अभियान निरंतर चलाते रहें। उन सभी धमतरी जिले के सेवाभावी स्वयंसेवकों को जिला कलेक्टर महोदय पी. एस. एल्मा सर के द्वारा कलेक्ट्रेट सभागृह कक्ष में सेवा में लगे रहने पर सभी स्वयंसेवकों का सम्मान प्रमाण पत्र देकर किया गया ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पी. एस. एल्मा ( कलेक्टर धमतरी ) कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डी. के. तूर्रे ( जिला स्वास्थ्य अधिकारी धमतरी)ने सभी स्वयं सेवकों के द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य की सराहना की एवं आगामी समय में इसी तरह कार्य करने हेतु प्रेरित किया, कार्यक्रम में नूपुर पांडे यूनिसेफ जिला समन्वयक, एल. के. साहू (भूतपूर्व सैनिक), शेषनारायण गजेन्द्र (कार्यक्रम अधिकारी रा.से.यो. शा.उ.मा.वि. खरेगा), आकाश गिरी गोस्वामी (कार्यक्रम अधिकारी रा.से.यो. शा.उ.मा.वि. खरतूली), नेमलाल गंगेले ( डी. ओ. सी. जिला स्काउट गाइड ) आशीष चंद्र शर्मा ( प्रपोत्र पं. सुंदरलाल शर्मा) भूपेंद्र दास मानिकपुरी (नेहरू युवा केंद्र धमतरी), यशवंत सिन्हा (मानसिक विकलांग केंद्र बाल अधिकार) भूतपूर्व एन. वाई. वी. अर्जुन सिंह डेमन, वेद प्रकाश सिन्हा, पेमेन्द्र निर्मलकर, मनीष साहू, पूनम सिन्हा, टिकेंद्र साहू ,भेषु साहू, टेमनलाल, रामानंद साहू व सभी यूनिसेफ रोको टोको के स्वयंसेवक कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

No comments