Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

से. नि. प्रधान पाठक चंद्राकर को दी गई सम्मानपूर्वक विदाई

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज कुरूद । शासकीय माध्यमिक शाला चारभाठा में सेवा निवृत्त प्रधान पाठक श्री हेमलाल चंद्राकर का संकुल स्तरीय विदाई समारोह स...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

कुरूद । शासकीय माध्यमिक शाला चारभाठा में सेवा निवृत्त प्रधान पाठक श्री हेमलाल चंद्राकर का संकुल स्तरीय विदाई समारोह सम्पन हुआ, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री हेमलाल चंद्राकर प्रधान पाठक सेवा निवृत्त, अध्यक्षता श्रीमती टेमिन बाई साहू सरपंच, विशिष्ट अतिथि श्री डोमन लाल सेन प्राचार्य श्री जगमोहन साहू प्रधानपाठक, श्री नंदकुमार साहू, समिति सदस्य, श्री शेखरचंद्र ठाकुर संकुल प्राचार्य उपस्थित थे कार्यक्रम का शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ हुआ बच्चों के द्वारा सरस्वती वंदना स्वागत गीत अरपा पैरी के धार राज्य गीत पर रिकॉर्डिंग डांस किया गया रघुपति राघव राजा राम भजन बच्चों के द्वारा प्रस्तुत हुआ । जीवन परिचय के साथ अतिथि उद्बोधन प्रारंभ हुआ शिक्षक श्री नरेश साहू द्वारा अनुभव साझा किया गया तत्पश्चात अतिथियों के द्वारा क्रम से संबोधित किए गए श्री सोनी सर के द्वारा गुरु की महत्ता का बखान किया गया श्री चंद्राकर सर ने अपने शैक्षणिक कार्यकाल के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रस्तुत की उन्होंने बताया कि शिक्षक एक कुम्हार के समान है जो कच्ची मिट्टी को एक नया रूप आकार देती है उसी प्रकार शिक्षक सभी बच्चों के विकास के लिए पूर्ण रूप से समर्पित होकर उन्हें देश की प्रगति में भागीदार बनाते हैं।

कार्यक्रम के अंत में बच्चों अतिथियों समिति सदस्यों प्राथमिक स्कूल माध्यमिक स्कूल चारभाठा स्टॉप एवं संकुल केंद्र गुदगुदा के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा अतिथियों को उपहार एवं पौधा भेंट किया गया।

स्कूल परिसर में अतिथियों के द्वारा आंवला और कटहल का पौधारोपण किया गया,

कार्यक्रम में समिति के सदस्य, सरपंच,पंच, ग्रामवासी एवं शिक्षक गण नरेश साहू, दुबे राम दीवान, भोज सोनकर, कमलेश सोनकर, शंकरलाल मानिकपुरी, कुंदन लाल सिरदार, नारद राम बघेल, शेखर चंद्र ठाकुर, फागूराम ध्रुव, निर्मल प्रकाश सोनी, अशोक कुमार साहू, मनोज नेताम ,जगमोहन साहू ,नान्हू राम कंवर, मिथिलेश साहू ,डोमन लाल सेन ,राम कुमार टांडे, लोकपाल साहू, श्रीमती चंद्रप्रभा बघेल, श्रीमती चंद्रिका यादव श्रीमती जतीस सिन्हा, रसोईया सहायिका आदि सम्मिलित हुए कार्यक्रम का संचालन संकुल समन्वयक श्री नान्हू राम कंवर ने किया।

       संपादक

प्रदीप गंजीर रायपुर (छ ग)

मो. 9425230709

No comments