Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

ग्रेसियस नर्सिंग कॉलेज अभनपुर की दो छात्राएं विश्वविद्यालय मे प्रथम

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप रायपुर:-  ग्रेसियस कॉलेज ऑफ नर्सिंग अभनपुर की दो छात्राएं अंजुलता पाटले एवं भावप्रीता साहू एमएससी नर्सिंग...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप रायपुर:- ग्रेसियस कॉलेज ऑफ नर्सिंग अभनपुर की दो छात्राएं अंजुलता पाटले एवं भावप्रीता साहू एमएससी नर्सिंग की परीक्षा में पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान रही हैं। कु. अंजुलता पाटले ने प्रथम स्थान/रैंक 78.46 प्रतिशत प्राप्त किया। कोरबा निवासी श्री लाल जी पाटले एवं श्रीमती सीमा पाटले की सुपुत्री है, जिन्होंने बीएससी नर्सिंग एवं एमएससी मेन्टल हेल्थ नर्सिंग की पढ़ाई ग्रेसियस कॉलेज ऑफ नर्सिंग अभनपुर से पूर्ण की है और इन्होंने विश्व विद्यालय में प्रथम स्थान से उत्तीर्ण किया है। इसी प्रकार कु.भावप्रीता साहू, रायपुर निवासी श्री प्रकाश राम एवं श्रीमती घनश्यामा की सुपुत्री है, जिन्होंने बीएससी नर्सिंग एवं एमएससी कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग की पढ़ाई ग्रेसियस कॉलेज ऑफ नर्सिंग अभनपुर से पूर्ण की है और इन्होंने विश्व विद्यालय में द्वितीय रैंक 78.23 प्रतिशत से उत्तीर्ण किया है। 

      इनकी इस सफलता पर ग्रेसियस कॉलेज के निदेशक डॉ. आशुतोष शुक्ला,सह निदेशक भारती शुक्ला ने उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी है तथा प्राचार्य श्रीमती अर्पणा सिंग, डॉ.अनुराग जैन,श्री राजीव शर्मा एवं समस्त ग्रेसियस परिवार, प्राध्यापकगण सहित स्टाफ व विद्यार्थियों ने बधाई देते हुए हर्ष जताया है।

No comments