Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

धमतरी मराठा मंगल भवन में क़ोरोना टीकाकरण के प्रथम दिवस रिकार्ड 310 लोगों ने टीका लगवाया

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@धमतरी:- छत्रपति शिवाजी मराठा मंगल भवन धमतरी में छत्तीसगढ़ मराठा समाज महिला प्रकोष्ठ एवं मराठा समाज धमतरी ...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप@धमतरी:- छत्रपति शिवाजी मराठा मंगल भवन धमतरी में छत्तीसगढ़ मराठा समाज महिला प्रकोष्ठ एवं मराठा समाज धमतरी के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय विशाल कोरोना टीकाकरण शिविर का आज भव्य शुभारंभ किया गया शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि धमतरी नगर पालिका निगम के महापौर श्री विजय देवांगन रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता धमतरी मराठा समाज के अध्यक्ष श्री रविंद्र राव माने एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री विनोद राव रण सिंह पूर्व अध्यक्ष मराठा समाज, श्री अशोक पवार पूर्व अध्यक्ष मराठा समाज एवं प्राचार्य नगर पालिका उच्चतर माध्यमिक शाला ,श्री महेंद्र बाबर महासचिव मराठा समाज श्री चंद्रकांत जाधव वरिष्ठ समाजसेवी, डॉ डीके तुर्रे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला चिकित्सालय धमतरी, श्रीमती नीलू पवार पार्षद मराठा पारा वार्ड, श्रीमती रोशनी पवार जनपद सदस्य की उपस्थिति में हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ मां तुलजा भवानी के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विजय देवांगन ने कहा कि विगत 2 वर्षों में हमने कोरोनावायरस से लड़ते हुए गुजारे हैं इस बीच में हमने बहुत से अपनों को खोया है लेकिन इससे बचने का सिर्फ एक कारगर तरीका टीकाकरण ही है अतः हम अपने और अपने परिवार जनों को टीकाकरण हेतु जागरूक करें प्रोत्साहित करें कार्यक्रम को मराठा समाज अध्यक्ष ने भी संबोधित किया और लोगों में टीकाकरण के लिए जागरूकता लाने की जरूरत पर बल देने का आव्हान किया टीकाकरण के कार्यक्रम को लोगों ने अच्छा प्रतिसाद दिया जिसके फलस्वरूप कुल 310 लोगों का टीकाकरण आज के शिविर में संपन्न हुआ जिसमें कोविशील्ड के 250 डोज एवं को वैक्सीन के 60 डोज |

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ मराठा समाज के महिला मंडल के सदस्यों का विशेष रूप से सराहनीय एवं उल्लेखनीय योगदान रहा छत्तीसगढ़ मराठा समाज महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती कविता योगेश बाबर ने सभी अतिथियों समाज जनों एवं विशेष रूप से महिला मंडल के प्रति आभार व्यक्त किया इस टीकाकरण का लाभ मराठा समाज के सदस्यों के अलावा आसपास के वार्ड के लोगों के द्वारा भी उठाया गया जिसमें सदर उत्तर वार्ड ,सदर दक्षिण वार्ड ,बांस पारा वार्ड ,मराठा पारा वार्ड, रामबाग गोकुलपुर क्षेत्र के निवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं टीकाकरण करवाया कार्यक्रम के इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित घनश्याम राव रकटाटे, संजय रकटाटे, मुकेश पंवार, ऋतुराज पवार, सुशांत पवार,हर्शल मोहिते, चिराग रकटाटे, दीपक लोंधे, नवीन जाचक, विक्रम जगताप, अभिमन्यु बाबर, योगेश बाबर, वर्षा रणसिंह, कल्पना रणसिंह, शशि पवार ,प्रगति पवार ,ज्योति रणसिंह, ज्योति अतुल रणसिंह ,शोभा गायकवाड ,डॉ अपूर्वा शिंदे, सरोज रकटाटे, रचना चौहान, प्रतीक्षा बाबर, प्रतिभा जाधव, प्रतिभा जगताप, अनीता पवार, संगीता पवार, क्षमा वाहिले उपस्थित रहे ।

No comments