Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

सावन महोत्सव 2022, बाबा बैद्यनाथ-कांशी विश्वनाथ यात्रा के लिए बोल बम सेवा समिति कुरूद के 111 काँवरियों का जत्था हुआ रवाना

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@कुरुद:- सावन महोत्सव 2022 को धूमधाम से मनाने के लिए बोल बम सेवा समिति कुरूद के सदस्यों द्वारा पिछले 22 वर्ष...

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप@कुरुद:- सावन महोत्सव 2022 को धूमधाम से मनाने के लिए बोल बम सेवा समिति कुरूद के सदस्यों द्वारा पिछले 22 वर्षो से परपंरा का निर्वहन करते हुए बाबा बैद्यनाथ, बासुकीनाथ, कांशी विश्वनाथ, प्रयागराज, अयोध्या दर्शन मां गंगा नदी के जल अर्पित कर नगर, क्षेत्र, प्रदेश, देश, अपने परिजनों के सुख-समृद्धि एवं कोरोना काल से जल्द मुक्ति के लिए भगवान भोलेनाथ से आशीर्वाद एवं मनोकामना मांगने 100 काँवरिया दो एयर कंडीशनर बसों में एवं 11 सेवक सदस्यों की टोली कुल 111 काँवरियों का जत्था सोमवार को चंडी मंदिर एवं जलेश्वर महादेव से आशीर्वाद लेकर रवाना हुए ।इस अवसर पर यात्रा के लिए सभी कांवरियों को शुभकामनाएँ देने काँवरियो के जत्था को हरी झंडी दिखाने सम्मानिया प्रतिभा अजय चन्द्राकर, ज्योति चन्द्राकर एवं रविकान्त चन्द्राकर पूर्व अध्यक्ष न.प. कुरूद ने शामिल होकर मंगलमय यात्रा हेतु संस्था के सदस्यों को शुभकामनाएँ दी। यात्रा के संपूर्ण व्यवस्था करने के लिए समिति के अध्यक्ष भानु चन्द्राकर जी स्वयं यात्रा में शामिल होकर व्यवस्था देख रहे है।संस्था के पदाधिकारीगण यात्रा को सफल बनाने कई महिनों से तैयारी में लगे हुए है जिसमें सुभाष अग्रवाल संरक्षक, नंद आमदे उपाध्यक्ष, अजय कुमार कोषाध्यक्ष, शरद पंडा सचिव, भारत साहु सहकोषाध्यक्ष, कमल शर्मा सहसचिव, किशोर यादव मिडिया प्रभारी, वरिष्ठ सदस्यगण जितेन्द्र चन्द्राकर, सुनिल चन्द्राकर, सोहन आमदे, भारत भूषण पंचायन,बल्ला साहु, प्रकाश चैनवानी, प्रभात शादीजा, राजेश कड़रा, तुलाराम चन्द्राकर, प्रभात बैस, रवि चुनमुन चन्द्राकर, बादल चन्द्राकर, अश्वनी ठाकुर, चैतन्य गिरी गोस्वामी, अनिरुद्ध देवांगन, कृष्णकुमार बैस, भोपाल चन्द्राकर, खिरीराज साहु, राकेश कुमार बैस, नेमी बैस, खुबलाल चन्द्राकर, हरीश साहु, कैलाश साहु, कन्हैया सिन्हा, कन्हैया यादव, भूखन सेन, भोला साहु, परदेशी निर्मलकर, जीतू साहू, राधेश्याम ध्रुव, नीरज चन्द्राकर सहित संस्था के सदस्यगण जत्था मे सम्मिलित हुए है।

No comments