Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

आत्मानंद में पूर्व से संचालित हिंदी माध्यम स्कूल में विद्यार्थियों को प्रवेश देने के फैसले का कुरुद कांग्रेस ने किया स्वागत

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप कुरुद:-  विगत काफी समय से चर्चा आम थी कि स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में नए शिक्षा सत्र में ...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप कुरुद:- विगत काफी समय से चर्चा आम थी कि स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में नए शिक्षा सत्र में पूर्व से संचालित हिंदी माध्यम के बच्चों व नए प्रवेश लेने वाले बच्चों को एडमिशन नही दिया जावेगा। तथा क्रमश प्रवेश बंद कर स्कूल बंद कर दिया जावेगा, जिससे हिंदी माध्यम के बच्चों में रोष व्याप्त था और पालक गण भी अपने बच्चों के भविष्य को लेकर काफी चिंतित थे।जिन्हें राहत प्रदान करते हुए लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ ने आदेश दिया गया है वे अपने कार्यालय के अधीनस्थ सन्चालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में पूर्व से संचालित हिंदी माध्यम स्कूल में बच्चों को प्रवेश देने सम्बंधित प्राचार्यो को निर्देशित करें कि अंग्रेजी माध्यम में हिंदी माध्यम के बच्चों को प्रवेश देने से न रोका जाए।इस फैसले से जहां बच्चों में हर्ष व्याप्त है।वही पालकों ने इस निर्णय को जनहित में लिया गया फैसला बताया है।कुरुद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व कन्या शाला प्रबन्धन समिति अध्यक्ष आशीष शर्मा ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की योजना भूपेश सरकार की जनहित योजना है ।

जिससे गरीब बच्चें भी अब अंग्रेजी माध्यम में पढ़ ले व अपने सपने को एक नया आकार दे सकें।परन्तु इसी स्कूल में पहले से संचालित हिंदी माध्यम में प्रवेश देना बंद वर्जित कर दिया गया था, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण था।सरकार ने सभी के हित मे अहम फैसला लेते हुए इस निर्णय को वापस लेकर बता दिया कि सरकार को बच्चों की पढाई व भविष्य की चिंता है।नगर पंचायत सभापति व बालक शाला प्रबन्धन समिति अध्यक्ष मनीष साहू ने कहा कि पिछले काफी समय से हिंदी माध्यम के बच्चें इधर-उधर भटक रहे थे।अब उन्हें काफी राहत मिली है।हम सब मिलकर लोगो तक सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें।इसी तरह समस्त कांग्रेस जनो ने इसे ऐतिहासिक फैसला बताया वही इनमें निरंतरता बनाये रखने की बात पर जोर दिया।

No comments