Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

धमतरी के तीन होनहार बेटी बेटों ने बढ़ाया जिले का मान....ईशु ,प्रखर और पूजा यूपीएससी में चयन होने पर कर्मचारी संगठनों ने किया सम्मान

  सम्मान समारोह में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला ईकाई धमतरी भी हुआ शामिल, छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज धमतरी । जिले के लिए बड़ी गर्व की बात है कि ...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

धमतरी । जिले के लिए बड़ी गर्व की बात है कि पहली बार धमतरी में एक साथ तीन लोगों का यूपीएससी में चयन हुआ है। जिससे आज पूरा धमतरी जिला गौरवान्वित महसूस कर रहा है। धमतरी जिला से ईशु अग्रवाल, प्रखर चंद्राकर ,पूजा साहू का यूपीएससी में चयन होना गौरव की बात है। ईशु अग्रवाल का यूपीएससी में 81वां रैंक, प्रखर चंद्राकर का 102 वां रैंक और पूजा साहू का 199 वां रैंक आया है।

कर्मचारी भवन सभागार धमतरी में 04 जून शनिवार को छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ धमतरी के नेतृत्व में विभिन्न कर्मचारी संगठनो ने यूपीएससी में चयनित प्रतिभावान प्रखर चंद्राकर एवं कुमारी पूजा साहू का समारोह पूर्वक भव्य सम्मान किया । सम्मान समारोह में बच्चों के माता-पिता भी उपस्थित थे।कर्मचारी संगठन की ओर से उपस्थित श्री राजेन्द्र चन्द्राकर चंदू चन्द्राकर कृपाशंकर मिश्रा नवीन चन्द्राकर डॉ भूषण लाल चन्द्राकर देवनाथ साहू मुकेश पांडे सहित समस्त पदाधिकारियों ने प्रतिभावान बच्चों को अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की।

 प्रखर चंद्राकर एवं पूजा साहू ने अपनी उद्बोधन में अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता परिवारजनों एवं शिक्षकों को दिया। सम्मान समारोह में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला इकाई धमतरी ने भी अपनी* *सहभागिता निभाई छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन की पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह भेंट कर प्रखर चंद्राकर एवं पूजा साहू का सम्मान किया एवं उनके माता पिता को बधाई दी।

बधाई देने वालों में संघ की ओर से जिलाध्यक्ष डॉक्टर भूषण लाल चंद्राकर ,प्रांतीय उपाध्यक्ष देवनाथ साहू, जिला सचिव बलराम तारम, जिला उपाध्यक्ष गणेश प्रसाद साहू, श्रीमती सविता छाटा, मंजूषा साहू ,शशि प्रभा रानी चंद्राकर, हेमलता चंद्राकर ,तूनेश्वरी साहू, चोवाराम चंद्राकर, दीनानाथ पाण्डेय, ह्रदयराम रामटेके आदि उपस्थित थे। डॉक्टर भूषण लाल चंद्राकर जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला धमतरी ।

     संपादक

प्रदीप गंजीर रायपुर (छ.ग)

माे. 9425230709

No comments