Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

ग्राम पंचायत बिरेभाट में मुरुम उत्खनन एव परिवहन में हो रही भारी रॉयल्टी की चोरी, खनिज विभाग के नाक के नीचे रॉयल्टी चोरी कर मुरुम चोर शासन प्रशासन को लगा रहे है रोजाना लाखो रुपये चुना

  भिलाई(स्पेशल स्टोरी) :- बारिश के ठीक पहले मुरुम उत्खनन कर भण्डारण करना इन दिनों काफी जोरो शोरो पर है। खनिज विभाग के नाक के नीचे रोजाना शास...

 

भिलाई(स्पेशल स्टोरी):- बारिश के ठीक पहले मुरुम उत्खनन कर भण्डारण करना इन दिनों काफी जोरो शोरो पर है। खनिज विभाग के नाक के नीचे रोजाना शासन प्रशासन को रोजाना लाखो रुपये के राजस्व का नुकसान पहुचाया जा रहा है। इन दिनों धमधा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बिरेभाट में रॉयल्टी चोरी का यह गोरख धंधा काफी जोरो शोरो से चल रहा है। शिकायत मिलने पर जब हमारी टीम ने जांच पड़ताल की और मुरुम भरे वाहन क्र CG 07 CA 9288 को रोककर जब वाहन चालक दिलीप से रॉयल्टी दिखाने की बात कही तो ड्राइवर दिलीप ने रॉयल्टी के बगैर ही मुरुम परिवहन करने की बात स्वीकार करी। मजे की बात यह है बासीन से नवातरिया(खेदामारा) चौक पर ही खनिज विभाग की चौकी है परन्तु इन मुरुम माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि खनिज चौकी के सामने से ही धड़ल्ले से बगैर रॉयल्टी पर्ची के ही व बगैर खनिज चौकी के रजिस्टर में बगैर एंट्री करवाये बेख़ौफ़ होकर धड़ल्ले से रोड में मुरुम परिवहन लगातार कर रहे है।

अब ऐसे में खनिज चौकी पर विराजमान चौकी प्रभारी की मुरुम माफियाओं के साथ साठगांठ होने की बात कहना भी गलत नही होगा । वही जब पूरे मामले की जानकारी बिरेभाट ग्राम पंचायत के सरपंच भूपेंद्र वर्मा को दी गयी एवं ग्राम पंचायत से एक कर्मचारी को खदान में बैठाने की बात कहने पर उन्होंने भी अनभिज्ञता जाहिर कर दिया । वही खनिज अधिकारी से जब इस संबंध में बात की जाती है तो कर्मचारियों की कमी का घिसापिटा राग अलापने से बाज़ नहीं आते है | अब ऐसे में जिला प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है कि ऐसे मामलों में अवैध परिवहन कर रोयल्टी की चोरी करने वालों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करें, ताकि शासन तक सही से राजस्व पहुचे, क्योकि शासन को मिलने वाले राजस्व से ही आमजनमानस के लिए विकास होना है | 


ऐसे में रोजाना रॉयल्टी की चोरी कर मुरुम वाहनों लेकर दौड़ने से भी लोगो पर जान का खतरा भी बना रहता है। कुछ माह पूर्व भी नवातरिया में एक मुरुम लोड हाइवा से लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने से दुर्घटनाग्रस्त होकर  एक ही परिवार के तीन लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी थी।परन्तु इसके बावजूद भी खनिज विभाग के अधिकारी अपनी कुम्भकर्णीय नींद से नही जागे। ऐसे में रोजाना लाखो रुपये के राजस्व का नुकसान तो हो ही रहा है वही रोजाना लोगो के ऊपर जान का खतरा भी मंडराता नज़र आ रहा है।

No comments