Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

रायपुरा में कहार भोई समाज की कार्यकारिणी बैठक संपन्न, आगामी महासभा के लिए रूपरेखा पर बनी सहमति

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप रायपुर:-  रविवार को छत्तीसगढ़ कहार भोई समाज महासभा की कार्यकारिणी बैठक रायपुरा के सामाजिक भवन में सम्पन्न ...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप रायपुर:-  रविवार को छत्तीसगढ़ कहार भोई समाज महासभा की कार्यकारिणी बैठक रायपुरा के सामाजिक भवन में सम्पन्न हुई।इस अवसर पर महासभा व राज-पंचों के पदाधिकारियों व सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति में विभिन्न सामाजिक विषयों पर चर्चा हुई,तदुपरांत आगामी महासभा के लिए सभी की सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि छत्तीसगढ़ कहार भोई समाज महासभा का 2 दिवसीय वार्षिक सम्मेलन "महासभा" 9 व 10 जुलाई 2022 को रायपुरा सामाजिक भवन में संपन्न होना है। 

        बैठक की शुरुआत समाज की कुलदेवी जगतजननी माँ कन्हई परमेश्वरी की पूजा-अर्चना से हुई।ततपश्चात मंदिर प्रांगण में स्व.श्री हिंगल लाल दीवान व स्व.श्री प्रभाकर दीवान की स्मृति में महासभा को पुष्कर दीवान,भास्कर दीवान व दिवाकर दीवान द्वारा दान दिए गए वॉटर फ्रीजर का महासभा पदाधिकारियों ने रिबन काटकर भव्य शुभारंभ किया।सभी ने भीषण गर्मी से निजात दिलाने व जलपान हेतु इसका दान करने वाले सामाजिक बन्धुओ के प्रति आभार जताया।

          तदुपरांत बैठक में सर्वप्रथम सिमगा राज के नवनियुक्त अध्यक्ष गोपाल मानस एवं कुरूद राज अध्यक्ष सोहन कश्यप का महासभा पदाधिकारियों के द्वारा सम्मान किया गया।इसके उपरांत बैठक की कार्यवाही शुरु हुई जिसमें सबसे पहले सामाजिक आय-व्यय के विषय पर चर्चा हुई।मंदिर प्रभारी ने विगत वर्ष के आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।इसी तरह विभिन्न राजो से आए सामाजिक प्रकरणों पर चर्चाएं हुई।सभी की सर्वसम्मति से नियमावली में संशोधन ,सामाजिक पुस्तिका के प्रकाशन सहित अन्य विभिन्न विषयों पर काफी देर तक चर्चाए हुई व सभी मामलों पर सभी की सहमति से निर्णय लिया गया कि कोरोना काल के चलते विगत दो वर्षों से महासभा का आयोजन नही पाया था,जिसे इस बार रायपुरा में भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा,जिसमे पूर्व की तरह सम्मान समारोह सहित विभिन्न आयोजन होंगे।इसे सफल बनाने के लिए सभी सामाजिक बंधुओ,माताओ-बहनों से निवेदन है कोरोना काल के बाद होने वाले अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर समाज को नई दिशा और दशा देने में सहभागी बनने की बात पर जोर दिया गया।

             इस अवसर पर महासभा अध्यक्ष कुंदन औसर, महासचिव पुष्कर कहार, कोषाध्यक्ष गणेशचन्द्र गोहिल,भुवनलाल अवसरिया,धनंजय गौतम,काजल कहार,पोषण भोई, मोहन सैनिक, प्रकाश कश्यप,कमलेश कहार,सोहन कश्यप,उत्तम भोई,गोपाल मानस,सोमा भोई,योगेश कश्यप, विक्रम भोई, होरीलाल, अजय कश्यप, खिलावन, विरेन्द्र सहित बड़ी संख्या में विभिन्न राजो के पदाधिकारी, राज-पंच सहित समाज जन उपस्थित थे।

No comments