Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

धमतरी के शिक्षक अक्षय शिक्षक अलंकरण से हुए सम्मानित....छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने हर्ष जताते हुए दी बधाई

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज धमतरी ।  अक्षय शिक्षा समिति रायगढ़ के तत्वाधान में राज्य स्तरीय शिक्षा अलंकरण सम्मान समारोह का आयोजन अंश इंटरनेशनल हो...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

धमतरी । अक्षय शिक्षा समिति रायगढ़ के तत्वाधान में राज्य स्तरीय शिक्षा अलंकरण सम्मान समारोह का आयोजन अंश इंटरनेशनल होटल रायगढ़ में आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में प्रदेशभर के बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान किया गया जिसमें राज्य स्तरीय अक्षय शिक्षा अलंकरण, प्रबोधक शिक्षक के रूप में धमतरी जिले के मगरलोड ब्लाक अंतर्गत शासकीय बालक माध्यमिक शाला हसदा न.1 के शिक्षक श्री शिवशंकर साहू, श्री अवध राम साहू ब्याख्याता शा. उ. मा. वि. मेघा, श्री राजू राम साहू ब्याख्याता शा उ मा. वि. बुड़ेनी एवं श्री शलेन्द्र कुमार साहू  शा.प्रा.शाला करेली छोटी को मुंगेली के जिला शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार पांडे द्वारा सम्मानित किया गया। 

ज्ञात हो कि अक्षय शिक्षा अलंकरण प्रबोधक सम्मान पाने वाले धमतरी जिले के चार शिक्षकों को चयनित किया गया है। श्री शिवशंकर साहू सर ने बताया कि अक्षय शिक्षा अलंकरण का सम्मान 5 बिंदुओं पर तय किया जाता है। जैसे विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास के लिए बेहतर कार्य करना, शाला विकास के लिए जन समुदाय से सहयोग एवं संपर्क कर शिक्षा गुणवत्ता के लिए प्रेरित करना, शिक्षकों को ट्रेनिंग में प्रभावशाली मार्गदर्शन देकर शिक्षा के लिए बेहतर नेतृत्व करना, अपने कर्तव्यों का समय बद्ध निर्वहन करना, उच्च अधिकारियों से  सतत संपर्क  करना। क्षमता विकास विकसित स्वयं करना और सदैव कार्य के लिए तैयार रहना। सामाजिक सरोकार के विषयों में अपनी सहभागिता देने में समय देना। उपरोक्त विषयों में खरा उतरा और आनलाइन टेस्ट में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त की तत्पश्चात साक्षात्कार में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपना स्थान अक्षय शिक्षक प्रबोधक में हासिल की। 

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिलाध्यक्ष डा.भुषण लाल  चंद्राकर  एवं मगरलोड ब्लॉक अध्यक्ष रमेश कुमार यादव ने कहा यह हमारे लिए बहुत ही गौरव की बात है।

अक्षय अलंकरण प्रबोधक पुरस्कार से सम्मानित होने पर संघ पदाधिकारियों ने बधाई दी है। बधाई देने वालों में  जिलाध्यक्ष डॉक्टर भूषण लाल चंद्राकर, प्रांतीय उपाध्यक्ष देवनाथ साहू, प्रांतीय कोष प्रभारी शैलेंद्र पारीक, प्रांतीय महिला प्रतिनिधि श्रीमती उषा साहू, जिला महिला प्रकोष्ठ प्रभारी श्रीमती बी यदु, जिला उपाध्यक्ष नंदकुमार साहू ,गणेश प्रसाद साहू, तीरथ राज अटल, एन आर बघेल ,जिला सचिव बलराम तारम, जिला कोषाध्यक्ष रामदयाल साहू, जिला संयोजक प्रदीप कुमार साहू, जिला महासचिव डॉ आशीष नायक, महामंत्री कैलाश प्रसाद साहू, राहुल नेताम , गेवा राम नेताम ब्लॉक अध्यक्ष धमतरी ,शैलेंद्र कौशल नगरी ,दिनेश साहू कुरूद, रमेश कुमार यादव मगरलोड, श्रीमती सविता छाटा, श्रीमती मंजूषा साहू ,श्रीमती निशा साहू, श्रीमती नीलकमल चंद्राकर, श्रीमती पार्वती निषाद, श्रीमती बिंदु ध्रुव, संजय साहू ,कैलाश सोन ,रविशंकर साहू, नवीन जाचक, खम्हन  लाल साहू,  शेखर साहू, फणेन्द्र  शांडिल्य, योगेश्वर सिन्हा, राधे लाल साहू, कौशल चंद्राकर, खम्मन लाल गंजीर ,लेखन नागरची ,राजेन्द्र  यादव, जितेंद्र परमार,दिनेश जाटव, प्रमोद चंद्राकर, खूब लाल साहू, शिवेंद्र तिवारी ,महादेव साहू ,राकेश साहू ,पंचराम ध्रुव ,टिकेश्वर पांडेय, महेश कोसरे,मूलचंद मार्कण्डेय ,रामप्रसाद नाग, लीलाराम कुर्रे ,दीनानाथ पांडेय, प्रफुल्ल सिंह, टीकमचंद सिन्हा, तोमल साहू, ज्ञानेश्वर सिन्हा, लोमस साहू, अशोक साहू, वीरेंद्र साहू ,गजेंद्र साहू सहित  समस्त महिला प्रकोष्ठ पदाधिकारी गण  सम्मिलित हैं।

      संपादक

प्रदीप गंजीर रायपुर (छ.ग)

माे. 9425230709

No comments