Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

बुजुर्ग महिला के साथ लिफ्ट में हुई दुर्घटना का आखिर जिम्मेदार कौन, आक्रोशित कॉलोनी वासियों ने स्मृति नगर चौकी पहुचकर सोसाइटी अध्यक्ष और बिल्डर के खिलाफ एफ आर किये जाने की मांग की

भिलाई:- बीती रात चौहान टाउन में 62 वर्षीय महिला के साथ लिफ्ट में हुई दुर्घटना तूल पकड़ता नज़र आ रहा है । दिन भर की कवायत के बाद सैकड़ो की संख्य...



भिलाई:- बीती रात चौहान टाउन में 62 वर्षीय महिला के साथ लिफ्ट में हुई दुर्घटना तूल पकड़ता नज़र आ रहा है । दिन भर की कवायत के बाद सैकड़ो की संख्या में चौहान टाउन के कॉलोनीवासी स्मृतिनगर चौकी पहुचे और चौहान बिल्डर एवं सोसायटी के अध्यक्ष के खिलाफ नामजद एफ आई आर दर्ज करने को लेकर अड़े रहे । बीते रात चौहान टाउन में जी-6  मे लिफ्ट में 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला सावित्री देवी का पैर लिफ्ट में फसकर गम्भीर रूप घायल हो गयी, जिस पर तत्काल कॉलोनीवासियों ने घायल महिला को हाईटेक अस्पताल पहुचाया जहा महिला का इलाज जारी है । डॉक्टरों का कहना है कि चोट गंभीर है, पैर काटने की भी जरुरत पड़ सकती है, इस दुर्घटना की वजह से कॉलोनीवासी बहुत ज्यादा आक्रोशित है । कॉलोनीवासियों का साफ कहना है चौहान टाउन में 35 अपार्टमेंट है एक अपार्टमेंट में 26 फ्लैट्स है। 35 अपार्टमेंट में 35 लिफ्ट की संख्या है और मेंटनेंस के अभाव में जयादातर लिफ्टों की स्थिति खराब है जिसकी लगातार शिकायत करने के बावजूद भी किसी भी प्रकार का कोई मेंटनेंस का कार्य नही किया जाता जबकि हर महीने 35 अपार्टमेंट से 9 लाख रुपये मेंटनेंस के नाम पर वसूला जाता है । इसके अलावा पानी के साथ ही बहुत सी समस्या है जिसको सुनने वाला कोई नहीं है । कॉलोनी वालों के अनुसार महिला ग्राउंड फ्लोर से लिफ्ट लेकर पांचवे माले पर जाने को लिफ्ट में चढ़ ही रही थी कि अचानक लिफ्ट चलने लगी और महिला का पैर लिफ्ट के पायदान में फस गया, और वो उसी तरह हर फ्लोर से रगड़ती हुई पांचवे माले तक पहुच गई।


वही इस मामले को लेकर स्मृति नगर चौकी जांच में जुटी हुई है, प्राथमिकी के तौर पर पुलिस महिला के चक्कर आकर गिरने की बात कह रही है |  अब क्या हुआ कैसे हुआ ये जांच का विषय है, लेकिन घटना के बाद जिस प्रकार की शिकायत कालोनीवासियों के द्वारा की जा रही है, जिसमे प्रतिमाह मेंटेनेंस चार्ज लेने के बावजूद बिल्डर के द्वारा समय पर मेंटेनेंस का नहीं किया जाना कहा तक सही है | और बिल्डर के द्वारा मेंटेनेंस के कार्य में लापरवाही किये जाने के बावजूद सोसाइटी के अध्यक्ष का चुप रहना कहा तक सही है, इस मामले को लेकर जिस तरह से सवाल उठ रहे है उसको देखकर तो अब ऐसा प्रतीत हो रहा है, कि बिल्डर अजय चौहान की लापरवाही और सोसाइटी अध्यक्ष की अनदेखी इस घटना के लिए जिम्मेदार है, और इसी बात को आधार बनाकर कालोनीवासियों ने बड़ी संख्या में एकजुट होकर स्मृति नगर चौकी पर हंगामा किया और चौकी प्रभारी को घटना के लिए जिम्मेदार बताते हुए बिल्डर अजय चौहान और सोसाइटी अध्यक्ष के खिलाफ नामजद एफ आई आर करने की जिद्द पर अड़े रहे, घंटे भर की जद्दोजहद के बाद चौकी प्रभारी की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ, फिलहाल मामले में जांच करने के बाद  मामला दर्ज किये जाने का आश्वासन कालोनीवासियों को दिया गया है |

No comments