छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप कुरुद:- मंगलवार को नगर सहित अंचल में अक्ति ,परशुराम जयंती व ईद पर्व का हर्षोल्लास छाया रहा।नगर पंचायत सभाप...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
मुकेश कश्यप कुरुद:- मंगलवार को नगर सहित अंचल में अक्ति ,परशुराम जयंती व ईद पर्व का हर्षोल्लास छाया रहा।नगर पंचायत सभापति मनीष साहू तथा पार्षद व युकां विधानसभा अध्यक्ष देवव्रत साहू ने आपसी प्रेम व भाईचारे का सन्देश देते हुए नगर के वरिष्ठ नागरिक लतीफ उस्मानी सरजी को ईद की बधाइयाँ प्रेषित की तो वहीं उस्मानी जी ने श्री मनीष व देवव्रत को अक्षय तृतीया की बधाइयाँ देते हुए खुशियों को साझा कर समरसता का सन्देश दिया।
No comments