Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

छाया विधायक लक्ष्मीकांता हेमंत साहू जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष ने राजपुर में किया भगवत गीता का श्रवण

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मगरलोड़ । आदर्श ग्राम राजपुर में यदु परिवार द्वारा आयोजित भगवत गीता ज्ञान गंगा सप्ताह भगवताचार्य सिरकट्टी आश्रम प्रमुख ...


छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मगरलोड़ । आदर्श ग्राम राजपुर में यदु परिवार द्वारा आयोजित भगवत गीता ज्ञान गंगा सप्ताह भगवताचार्य सिरकट्टी आश्रम प्रमुख श्री श्री गोवर्धन शरणव्यास जी के सान्निध्य में अंतिम दिन गीता श्रवण करने श्रीमती लक्ष्मीकांता साहू छाया विधायक कुरूद व हेमंत साहू उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी राजपुर पहुंचे। यदु परिवार द्वारा अतिथिगण का स्वागत पंडित जी के हाथो गीता व कृष्ण जी की चित्र भेट कर की गई  ।

कथाकार गोवर्धन शरण व्यास जी ने गीता का संदेश देते हुए आज की मानवीय मन की अवधारणा को बताया कि हम मानव से, बल शाली , शक्ति शाली, ओजस्वी , तेजस्वी, कोई जीव जंतु नही है । भगवान कृष्ण तो अखिल ब्रह्मांड के रचियता व स्वयं नारायण है वे अकेले ही कौरव के सेना का नाश कर सकते थे, लेकिन आज के मनुष्य, हम मानव उस नारायण से कम नहीं है ओ चाहे तो एक अणु बंब से सारी दुनिया का विनाश कर सकते है।

लेकिन आज के मनुष्य इतनी शक्तिशाली होने पर भी उनके मन में शांति नही है। ईर्ष्या ,जलन , बैर, भाव, दुश्मनी ,आरोप, प्रत्यारोप में अपनी ऊर्जा समाप्त कर समय से पहले भगवान को प्यारे हो जाते है। श्रोतागण से एक बात कहना चाहूंगा ध्यान पूर्वक सुने ।

ये घोर कलयुग का पड़ाव है, भाई भाई का शत्रु है, राजनीति में शत्रुता है, व्यापार में शत्रुता है, दो राज्यों ,देशों के बीच शत्रुता है।इसी दुश्मनी भाव में लोग देश समय काल, एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए किसी के ऊपर कलंक लगाकर किसी की जिंदगी को तबाह करने की कोशिश करते है। हे बुद्धिमान मानव आप से निवेदन कलंक लगाना आसान है ।

जब तक सिद्ध न हो वह व्यक्ति ,देश ,समय काल, कलंकित नही कहलाता, लेकिन हम आज के मानव मिथ्या झूठ, दुष्प्रचार पर तुरंत यकीन कर लेते है। कहा गया है न झूठ के हजार कान, सत्य का एक मुकाम । मानव के सर्वनाश का यही एक कारण है व कारण बनेगा । इसलिए हम समय रहते सुधर जाए भगवान ने हमे बुद्धि , सोचने की शक्ति दिया है। दिल दीमांक आंख कान नाक दिया है। हम अपने पे भरोसा करना पहले सिख जाय । सत्य के मार्ग पर चले यही गीता सार भगवान कृष्ण का संदेश है। इस अवसर पर आयोजक परिवार के सदस्य कोमल यदु जी, विजय यदु जी क्षेत्रवासी, ग्रामवासी बड़ी संख्या में कथा श्रवण करने पहुंचे।

      संपादक

प्रदीप गंजीर रायपुर (छ.ग)

माे.  9425230709

No comments