Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Sunday, January 5

Pages

ब्रेकिंग :

कुरुद में रामनवमी पर निकली भव्य शोभायात्रा,जय श्री राम की गूंज के साथ राममय हुआ नगर

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप कुरूद:- रविवार को चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन श्री रामनवमी पर आजाद हिन्दू युवा मंच के तत्वाधान में नगर में स्थित सबसे पुराने प्रभु श्री रामचंद्र जी के मन्दिर से भगवान श्रीरामचन्द्र की मनमोहक व नयनाभिराम झांकी शोभायात्रा निकली जो कि पुराना बाजार, सरोजनी चौक ,हुतात्मा चौक सरोजनी चौक ,कारगिल चौक संजय नगर विभिन्न संगठनो ने इसका फूलमाला के साथ स्वागत किया ।

इस शोभायात्रा में रामभक्तों ने धूमाल व डीजे की मधुर थाप पर नाचते-गाते भगवा वस्त्र के साथ ध्वजा लहराते व जय-श्रीराम की मधुर गूंज के साथ पूरे उत्साह के साथ श्रीराम जी के प्रति आस्था प्रकट की जिससे पूरा नगर राममय हो गया।कोरोना काल के थमने के बाद लगभग दो वर्ष बाद निकली इस शोभायात्रा भक्तों ने आस्था व प्रेम के साथ सहभागिता दी।इस दौरान नगर के गणमान्य जन कुरुद व ग्रामीण अंचल के भक्त गण बड़ी संख्या में जुटे रहे।

No comments