Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

सभी समस्याओं का हल मिलता है, रामचरितमानस में : रंजना साहू

  संगीतमय मानसगान प्रतियोगिता के अवसर में ग्राम बोदाछापर एवं अरौद (ली) शामिल हुए विधायक रंजना साहू छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप धमतरी । ...

 

संगीतमय मानसगान प्रतियोगिता के अवसर में ग्राम बोदाछापर एवं अरौद (ली) शामिल हुए विधायक रंजना साहू

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप धमतरी । ग्राम अरौद (ली) में श्रीराम जानकी युवा मानस समिति एवं ग्राम बोदाछापर में समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से आयोजित संगीतमय मानसगान रामचरितमानस कथा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न मानस मंडलियों के द्वारा प्रभु की कथाओं का वर्णन किये। जिसको श्रवन करने बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। इस पावन अवसर पर क्षेत्र के विधायक रामचरितमानस कथा का श्रवण करने पहुंची, सर्वप्रथम उन्होंने भगवान श्रीरामचंद्र जी की पूजा अर्चना कर सभी श्रोताओं को बधाई दिए। आतिथ्य उद्बोधन में विधायक ने कहा कि रामचरितमानस कथा में एक तरफ वचन है, तो दूसरी तरफ प्रिय पुत्र के वियोग में मरणासन्न, भगवान के प्रति उसके छोटे भाई लक्ष्मण का भाई प्रेम, तो दूसरी तरफ माता उर्मिला का निश्छल पति वियोग की भावनाएं, अपने बड़े भाई के प्रति भरत का वचन, तो दूसरी तरफ रावण का अहंकार, श्री हनुमान जी की स्वामी भक्ति जैसे अनेकों कथाएं रामचरितमानस में छुपी हुई है ।

जिसको सुनने मात्र से हमारे अंतर्मन में भाव प्रकट हो जाते हैं। हमारे मानवी जीवन में विभिन्न समस्याएं आती है, उन सभी समस्याओं का हल रामचरितमानस में छुपी हुई है। जनपद उपाध्यक्ष अवनेन्द्र साहू ने कहा कि प्रभु की कथा सुनने से हमें मर्यादा का ज्ञान मिलता है जो आज के समय में बहुत ही आवश्यक है। जिस तरह हर रोज महिलाओं में दुराचार घटनाएं बढ़ती जा रही है और बच्चे बड़ों का गौरव सम्मान करना भूल रहे है, उनको सिखाने के लिए रामचरितमानस कथा का पाठ करने अपने बच्चे व समस्त परिवार को कहें, जिससे हमारा परिवार सुखमय होगा।

सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू ने कहां की प्रभु की कथा औषधि के समान है, हमारे अंतर्मन में चल रही व्यथा को दूर करने का सर्वोत्तम मार्ग रामचरितमानस कथा है। इस पावन अवसर पर प्रभु श्री राम कथा का श्रवण करने लीलेश्वरी, नीलू रजक, उमेंद्र सिन्हा, तोमेश्वर दास सिन्हा, धरम सिन्हा, बालाराम सिन्हा, पूरण सिंह ध्रुव, नारायण साहू, ब्रह्मानंद सिन्हा, कुंजबिहारी सिन्हा, देवानंद सिन्हा, गोवर्धन सिन्हा, राम प्रसाद ध्रुव, यशवंत सिन्हा, युगल सिंधु, मगन साहू, विजय कुमार, अशोक कुमार, मिलिंद कुमार, खोमन साहू, सहित बड़ी संख्या में श्रोतागण उपस्थित रहे।

No comments