Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

शिक्षक तीरथ कपूर को सहायक प्राध्यापक में पदस्थ होने पर दी गई सम्मान पूर्वक विदाई

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज कुरूद । शनिवार को शास. नवीन प्राथमिक शाला नारी में पदस्थ शिक्षक तीरथ राम कपूर का असिस्टेंट प्रोफेसर बनने पर शाला विका...

 छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

कुरूद । शनिवार को शास. नवीन प्राथमिक शाला नारी में पदस्थ शिक्षक तीरथ राम कपूर का असिस्टेंट प्रोफेसर बनने पर शाला विकास समिति एवम स्कूल प्रशासन द्वारा विदाई व सम्मान समारोह का कार्यक्रम रखा गया जिसमें श्री कपूर को सम्मान पूर्वक विदाई दी गई। विदित हो कि श्री कपूर प्रभारी प्रधानपाठक का उत्तरदायित्व निभा रहे थे साथ ही साथ पी. एस. सी. का भी तैयारी कर रहे थे जिसमें सफल भी हुए और असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में शास. फणिकेश्वरनाथ महाविद्यालय फिंगेश्वर में पदस्थ हुए। उन्होंने उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि" शिक्षा" ही विद्यार्थियों का सबसे बड़ा औजार है जिनसे अपना सर्वांगीण विकास कर सकते है और अपने सपने साकार कर सकते हैं। प्रभारी प्रधान पाठक कंवर का कहना था कि कपूर जी का कार्यकाल अच्छा रहा व शाला को परिवार मानते हुए शाला के विकास में तत्पर रहे। 

इस अवसर पर शाला विकास समिति अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण बंदे, ननकु राम साहू, दीनानाथ, प्रधानपाठक नंदकुमार कंवर, ढालू राम साहू शिक्षिका श्रीमति खुशबू साहू,श्रीमति संगीता साहू, रसोईया श्रीमति मिथला बाई, प्रमिला बाई, कुंती बाई स्वीपर केशव यादव आंगनबाड़ी मैडम सत्यभामा, श्यामागौरी धर्मपत्नी ममता कपूर एवम स्कूल के सभी बच्चें व गाँव के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

       संपादक

प्रदीप गंजीर रायपुर (छ.ग)

माे. 9425230709

No comments