Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

कुरुद नेशनल हाइवे साँधा का मोड़ लोगो की बढ़ा रही मुसीबत:-रमेश पांडेय

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज कुरुद । फोर लेन रोड बनने से लोगो को सुविधा मिली है पर असुविधाओं का भी एक दौर चल पड़ा है कुरुद साँधा मार्ग में नेशनल ह...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

कुरुद । फोर लेन रोड बनने से लोगो को सुविधा मिली है पर असुविधाओं का भी एक दौर चल पड़ा है कुरुद साँधा मार्ग में नेशनल हाइवे पहुच मार्ग काफी ऊंचा हो गया है जहाँ से चढ़ने पर आम जनता को परेशानी हो रही है जिसका मरम्मत करने में नेशनल हाईवे निर्माण अथरिटी ने अपना पल्ला झाड़ लिया है और स्थानीय नगरपंचायत पीडब्लू डी अपने विभाग का काम नहीं होने से ध्यान नहीं दे रही है इस प्रकार से आम जनता के सुविधाओ के लिए विभाग उदासीन है lइसी बात को लेकर युवा अधिवक्ता नेता रमेश पांडेय ने कलेक्टर धमतरी से मुलाकात कर इस समस्या से आम जनता को जल्द निजात दिलाने के लिए ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया है कि स्थानीय प्रशासन आम जनता की सुविधाओं को लेकर लापरवाह है जिसके चलते लोगो को अनावश्यक परेशानी हो रही है

जनता के हितों को नजरअंदाज करना कतई उचित नहीं है जिसे 50 फिट नया रोड डामरीकरण करने की जरूरत है पर pwd और स्थानीय प्रशासन की गंभीर लापरवाही के चलते आम जनता की परेशानी बढ़ गई है और दुर्घटना लगातार हो रहे हैं इस प्रकार की लापरवाही बरतने वालो पर कार्यवाही जरूरी है उन्होंने आगे कहा कि पुराना जनपद पंचायत कुरुद जो कि जर्जर हो गया है जहाँ असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है आये दिन चोरी लूट की घटना को अंजाम देने के इरादे से लोग वहा झुंड बना के इक्कट्ठा होते हैं शराब नशीली दवाओं का कारोबार खुले आम हो रहा है जिसे पूर्व कलेक्टर द्वारा तोड़वाने के लिए नगर पंचायत कुरुद को आदेशित किया गया था तत पश्चात भी उसे नही तोड़वाया जाना और संरक्षित नही किया जाना गंभीर लापरवाही को दरसाता है उन्होंने ज्ञापन सौंपकर मांग किया है कि आम जनता के हितों की रक्षा के लिए जल्द हीउक्त काम किया जावे l ताकि जनता की सुविधाओं में कोई कमी ना हो l

No comments