Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

छत्तीसगढ़ चेस एसोसिएशन द्वारा दो दिवसीय राज्य स्तरीय चयन प्रतियोगिता सँम्पन्न....बालक वर्ग से रायपुर के शुभांग अग्रवाल एवम बालिका वर्ग से दुर्ग की इशिका आर्यन्न माडके ने बाजी मारी

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज धमतरी । छत्तीसगढ़ चेस एसोसिएशन के तत्वावधान में धमतरी जिला शतरंज संघ द्वारा आयोजित 10 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक एवम...

 छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

धमतरी । छत्तीसगढ़ चेस एसोसिएशन के तत्वावधान में धमतरी जिला शतरंज संघ द्वारा आयोजित 10 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक एवम बालिकाओं का दो दिवसीय राज्य स्तरीय चयन प्रतियोगिता का समापन विजय देवांगन महापौर नगरपालिक निगम धमतरी के मुख्य आतिथ्य एवम शरद लोहाना जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी धमतरी की अध्यक्षता में सँम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजन अर्चन से प्रारंभ हुआ। धमतरी जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर ने स्वागत भाषण के दौरान धमतरी जिले के सभी स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम सहित सभी शासकीय विद्यालयों में शतरंज खेल के आयोजन कराने हेतु मुख्य अतिथि महापौर एवम विशिष्ट अतिथि शिक्षा स्थायी समिति जिला पंचायत धमतरी के सभापति निशु चन्द्राकर से आग्रह किया। अलंकार भिवगड़े इंटरनेशनल ऑर्बिटर ने आयोजन संबन्धी प्रतिवेदन में बताया कि इस राज्य स्तरीय चयन प्रतियोगिता में प्रदेश के लगभग सभी जिलों से 43 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । 

मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन में शतरंज खेल को माइंड गेम बताते हुए भारत के प्रसिद्ध खिलाड़ियों का जिक्र किये।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शरद लोहाना ने धमतरी जैसे छोटे शहर में इतने बड़े राज्य स्तरीय आयोजन की प्रशंसा करते हुए चयनित खिलाड़ियों को बधाई दी। विशिष्ट अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी मोहन लालवानी, निशु चन्द्राकर सभापति,तारिणि चन्द्राकर जिला पंचायत सदस्य, अमरदीप साहू महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी,घनश्याम साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धमतरी ग्रामीण,हेमन्त खूँटे सचिव छत्तीसगढ़ शतरंज संघ आदि ने संबोधित किया।बच्चों के साथ आये पालकों ने भी अपना अनुभव साझा किए। वहीं नेशनल ऑर्बिटर राकी देवांगन ने परिणाम की घोषणा की। जिसमें बालक वर्ग से प्रथम शुभांग अग्रवाल रायपुर,द्वितीय अक्ष चोपड़ा रायपुर तृतीय ऋषित अग्रवाल रहे। वहीं बालिका वर्ग से प्रथम इशिका आर्यन्ना माडके दुर्ग ,द्वितीय राशि वरुडकर राजनांदगांव,तृतीय पांडे अडविका रायपुर रहीं। 

सभी प्रतिभागियों को छत्तीसगढ़ चेस एसोसिएशन की ओर से कप एवं मेडल से सम्मानित किया गया।

जिला शतरंज संघ के सचिव आशुतोष साहू ने बताया कि यहां से चयनित प्रथम एवम द्वितीय स्थान प्राप्त खिलाड़ी 26 अप्रैल से 1 मई तक जम्मू में आयोजित राष्ट्रीय चयन प्रतियोगिता में शामिल होंगे।कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों,खिलाड़ियों,पालकों,स्टेट चेस एसोसिएशन की ओर से नियुक्त ऑर्बिटर रवि सर महिमा लड्ढा राकी देवांगन,मराठा समाज धमतरी, प्रिंट एवम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया छत्तीसगढ़ चेस एसोसिएशन के महासचिव एवम मार्गदर्शक विनोद राठी का आयोजक समिति की ओर से संघ के सहसचिव एवम नेशनल ऑर्बिटर खिलेंद्र साहू ने आभार व्यक्त किया एवम कार्यक्रम का संचालन नागेश्वर साहू ने किया।

आयोजन के दौरान संघ के अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर,संरक्षक दीपक लाखोटिया, कोषाध्यक्ष प्रखर श्रीवास्तव,उपाध्यक्ष रवि सँभाकर, देवनाथ साहू खिलेश साहू,तिलकराम साहू,लोकेश पांडे,डॉ भूपेंद्र साहू,कैलास सोन,शैलेंद्र साहू,दिलीप मिनपाल, रेखा सिन्हा,डॉ धर्मेंद्र सिन्हा,फनीभूषण साहू, उमंग महावर,चंद्रकांत सोनकर,नयन सोनी,वीरेन्द्र साहू मनीष पवार आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

No comments