फाइलफोटो छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज ...
रायपुर। महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा के बैनर तले प्रदेशभर के शिक्षकों ने 11 से 13 अप्रैल तक तीन दिवसीय हड़ताल की घोषणा की है। महंगाई भत्ते की मांग को लेकर दो दिन 11 और 12 अप्रैल को स्कूल जाएंगे और स्थानीय स्तर पर हड़ताल करेंगे। इसके बाद 13 अप्रैल को जिला मुख्यालयों में हड़ताल करेंगे। इसके चलते माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से हो रहा बोर्ड की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 13 अप्रैल को प्रभावित होगा, वहीं स्कूल बंद रहेंगे।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने इसका समर्थन किया है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रदेशभर के शिक्षक हड़ताल में शामिल होने के लिए आकस्मिक अवकाश का आवेदन दे रहे हैं। पूरे प्रदेश से यह सूचना मिल रही है कि 13 अप्रैल को बोर्ड मूल्यांकन केंद्र के सभी शिक्षक भी अवकाश ले रहे हैं।
संपादक
प्रदीप गंजीर रायपुर (छ.ग)
माे. 9425230709
No comments