Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

*प्रदेश के सर्वागीण विकास का बजट -- आशीष*

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप कुरूद:- बुधवार को जैसे ही प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने बजट को पेश किया,कुछ ही पल में इस पर आई जनता की ...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप कुरूद:- बुधवार को जैसे ही प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने बजट को पेश किया,कुछ ही पल में इस पर आई जनता की प्रतिक्रियाओ ने दर्शा दिया कि सरकार किस तरह से विकास के लिए कृत संकल्पित है। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष शर्मा ने बजट को प्रदेश सरकार के सर्वांगीण विकास का बजट बताते हुए इसे अब तक का सबसे शानदार व बेमिसाल बजट बताया,जिसमे हर वर्ग के लिए सरकार ने ध्यान दिया है।यह बजट दर्शाता है कि सरकार ने जनता के विकास के लिए क्या सोच रखा है।

उन्होंने अधिकारियों की उनकी सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा वापस दिलाने न्यू पेंशन स्कीम के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना की बहाल करने का कदम सबसे ऐतिहासिक व अविस्मरणीय कदम है।उन्हें इनका विशेष लाभ मिलेगा। सरकार ने युवा वर्ग के लिए नई आर्थिक रुप से कमजोर छात्रों के लिए एक वरदान साबित होगा और उन्हें अपने प्रतिभा बिखेरने का सुनहरा अवसर मिलेगा।इस बार छत्तीसगढ़ सरकार ने बजट में सभी का ध्यान रखा है,समावेशी विकास और सरप्लस वाला बजट पेश किया है छत्तीसगढ़िया सरकार ने, कर्मचारियों के लंबित मांगो को बहाल करते हुए पुरानी पेंशन को पुनः लागू किया, युवाओ के लिए रोजगार के लिए लोक सेवा आयोग और, व्यापम के परीक्षा के लिए निशुल्क प्रवेश ले सकते है।

बहुत से पदों पर आने वाले समय मे नियुक्ति होनी है। सरकारी अधिकारियों के वेतनमान में वृद्धि, उच्चशिक्षा में नई आयाम, विधायक निधि में बढ़ोतरी,पंचायत के जनप्रतिनिधियों के लिए निधि और वेतनमान में भी वृद्धि, बस्तर में नई उद्योगों की स्थापना हुई है।गौठानो में औद्योगिक पार्क,32आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय,स्वास्थय सुविधाओं म़े बढोत्तरी,5 एचपी तक कृषि पंपो को निशुल्क विधुत,11 नये अनुविभागीय कार्यालयो की स्थापना, मुख्यमंत्री रेशम मिशन की घोषणा, भूमिहीन मजदूर की आय में बढोत्तरी, विधायक निधि की राशि की बढोतरी सहित जिला पंचायत ,जनपद पंचायत ,ग्राम पंचायत  सभी का ध्यान दिया गया।श्री शर्मा ने कहा भूपेश सरकार ने सभी क्षैत्रों ,हर वर्ग का ध्यान रखते हुए छत्तीसगढ़ के  विकास को बहुत आगे पहुंचा दिये। इस बजट से छत्तीसगढ़ वासियों का उत्साह व गर्व बढा है।

No comments