Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

कुरूद कहार भोई समाज के भव्य होली मिलन में लगा प्रेम और सद्भाव का रंग

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज कुरूद :- छत्तीसगढ़ कहार भोई समाज कुरुद राज द्वारा होली मिलन का आयोजन रविवार को वृंदावन सरोवर शिव मंदिर के पास रखा गया।का...


छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

कुरूद :- छत्तीसगढ़ कहार भोई समाज कुरुद राज द्वारा होली मिलन का आयोजन रविवार को वृंदावन सरोवर शिव मंदिर के पास रखा गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पंचायत सभापति मनीष साहू थे। अध्यक्षता अधिवक्ता रमेश पांडेय ने की व विशिष्ट अतिथि समस्त वरिष्ठ सामाजिक बन्धु थे। कार्यक्रम का शुभारंभ समाज की कुलदेवी माँ कन्हाई परमेश्वरी के पूजन-वंदन व अतिथि स्वागत से हुआ। तदुपरान्त महिला दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम अंतर्गत समाज की वरिष्ठ महिला शकुनलता नाग का सम्मान अतिथियों व समाजजनो द्वारा किया गया।

ततपश्चात उद्बोधन में मुख्य अतिथि मनीष साहू ने कहार भोई समाज के सामाजिक कार्यों व एकजुटता की तारीफ की।उन्होंने महिला शक्ति को एकजुट होने व हर क्षेत्र में आगे बढ़ने पर जोर दिया।आज हर क्षेत्र में सभी समाज आगे बढ़ रहा है,आपका समाज भी इसी तरह उन्नति करता रहे यही मेरी कामना है।अध्यक्षता कर रहे अधिवक्ता रमेश पांडेय ने सामाजिक बन्धुओ को होली मिलन पर्व की बधाई देते हुए पर्व के महत्व का वर्णन किया।

उन्होंने इसी तरह आगे भी हर तरह की गतिविधियों को जारी रखने की बात कही। पूर्व अध्यक्ष प्रकाश कश्यप ने समाज से जुड़ी  परंपरा व आगामी गतिविधियों का वर्णन किया।समाज अध्यक्ष सोहन कश्यप ने सभी को पर्व की बधाई दी व आगामी समय मे हनुमान जयन्ती और रक्त जांच सहित विभिन्न आयोजन की जानकारी दी।कोषाध्यक्ष-सचिव खूबलाल नाग ने समाज के विकास के लिए सभी को निरंतर सहभागिता देने की बात कही।कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रचार प्रसार प्रभारी मुकेश कश्यप ने कहा कि होली मिलन और अन्य गतिविधियां ही समाज के लोगो को आपस मे जोड़कर समरसता का सन्देश देने का माध्यम बनती है।किसी भी समाज के आगे बढ़ने में आपसी प्रेम-व्यवहार और सामन्जस्य भाव बहुत मायने रखती है,अतः हमें आपसी मतभेद भुलाकर सादगी से जीते हुए प्रेमरंग में रंग जाए।आभार प्रदर्शन नीरज कश्यप ने किया।

इसके पश्चात सभी सामाजिक बन्धुओ ने अतिथियों व एक दुसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली मिलन कार्यक्रम को गति प्रदान की।साथ ही आगामी समय मे इसी तरह विभिन्न अवसरों पर भव्य कार्यक्रम को आयोजित करते रहने की बात पर बल दिया।

इस अवसर पर महिला मंडल अध्यक्ष संध्या कश्यप , सुशीला कश्यप,महेंद्र कश्यप,भूषण सैनिक, मनोहर कश्यप,मोहन कश्यप,विजय भोई,कोमेश्वर नाग,चिंटू नाग,पंकज मानस,माया सैनिक, सरोज कश्यप,रूखमणी कश्यप,किरण कश्यप ,सरोजिनी नाग,चंचल मानस, जया भोई,माधुरी कश्यप, नीलम कश्यप, डॉली नाग,बबली कश्यप, सहित समस्त सामाजिक वरिष्ठ बन्धु ,युवा सदस्य ,महिला मंडल ,छोटे बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित थे।यह जानकारी प्रचार प्रसार प्रमुख मुकेश कश्यप ने दी।

No comments