Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

*आम आदमी पार्टी ने पंजाब जीत का जश्न मनाया ......पंजाब का बदलाव छत्तीसगढ़ मे दिखेगा, 2023 में बनेगी आप की सरकार - तेजेंन्द्र तोड़ेकर*

    छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज      शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में भारतीय राजनीति को एक नई दशा व दिशा मिलेगी - चेतन साखरे जिला अध्यक्ष आप आम आद...

 

 छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज    

शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में भारतीय राजनीति को एक नई दशा व दिशा मिलेगी - चेतन साखरे जिला अध्यक्ष आप

आम आदमी पार्टी की शिक्षा क्रांति की जीत हुई - ललित नगारची ,ब्लाक अध्यक्ष

कुरूद । आम आदमी पार्टी कुरुद के पदाधिकारियों ने आज कुरुद के कारगिल चौक पर जीत का जश्न मनाया पार्टी पदाधिकारियों ने आज आम जनता को मिठाई खिला कर इसका जश्न मनाया। जिस तरह से दिल्ली में पूर्ण राज्य न होने की बावजूद बिजली पानी व शिक्षा स्वास्थ्य की व्यवस्थायें बेहतर हुई है उससे जनता काफी प्रभावित है व परम्परागत राजनीति से ऊपर उठकर देश की जनता अब नए युग की राजनीति काम करने वाले राजनीति को चुन रही है यूथ विंग प्रदेश अध्यक्ष तेजेंन्द्र तोड़ेकर ने कहा कि  आने वाले निकट भविष्य पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल व छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी गोपाल राय जी के नेतृत्व में अब हम छत्तीसगढ़ के सभी पदाधिकारी काम करेंगे । 

पंजाब से ऐतिहासिक जीत की आगाज हुई है व बड़े बड़े राजनीतिक धुरंधरों जिन्होने दशको तक भारतीय राजनीति में अपना दबदबा बनाया हुआ था उन सभी को आम आदमी पार्टी का छोटा सा कार्यकर्ता व पदाधिकारी इस चुनाव में मात दे दिया यह परम्परा गत भारतीय राजनीति के पुरोधाओं का जमानत जप्त हो जाना यह संकेत है कि अब भ्रष्टाचार, परिवारवाद वाली राजनीति से देश की जनता अब ऊब चुकी है ।

छत्तीसगढ़ के संगठन को बेहतर बनाने हेतु प्रयास जारी है, जनता ने काम की राजनीति को चुना है अब पूरे देश मे काम की राजनीति चलेगी पूरा देश मे अब झाड़ू चलेगा, जिला अध्यक्ष चेतन साखरे ने कहा कि शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में भारतीय राजनीति को एक नई दशा व दिशा देने का काम आम आदमी पार्टी ने किया है अब पूरे देश शिक्षा के नाम पर वोट पड़ेगा और सभी को जीत की बधाई दी ,

कुरुद ब्लाक अध्यक्ष ललित नगारची ने कहा कि देश की राजनीति को नई दिशा पंजाब ने दी है अब देश को देश का कचरा साफ करने के लिए झाड़ू की जरूरत है मैं कुरुद विधानसभा के सभी युवाओं, किसानों, महिलाओं से कहना चाहता हूँ कि अब वो भी इस नई राजनीति के लिए आम आदमी पार्टी से जुड़ें व इंक़लाब का हिस्सा बनें । 

आज के कार्यक्रम में तेजेंन्द्र तोड़ेकर, पुरुषोत्तम चन्द्राकर, चेतन साखरे, ललित नगारची, डोमन तारक, जनक ध्रुवंशी, शंकर नगारची,  संतोष मौर्यवंशी, थानेश निर्मलकर, नरेश गायकवाड़, मूलचंद साहू, राजीव साहू , मनोज नगारची, चंद्रशेखर लहरे , कामेश जांगड़े ।

     संपादक 

प्रदीप गंजीर रायपुर (छग)

मो. 9425230709

1 comment

  1. छत्तीसगढ़ में असर दिखेगा लेकिन आप का नही

    ReplyDelete