Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

ग्रेसियस ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट में ग्रेस कार्निवाल-2022 तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप कुरूद:-  ग्रेसियस ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव "ग्रेस कार्निवाल - 2022" के ...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप कुरूद:- ग्रेसियस ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव "ग्रेस कार्निवाल - 2022" के प्रथम दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति माननीय प्रो. केशरी लाल वर्मा , सम्मानीय अतिथि के रूप में  जितेन्द्र नागेश , उपसंचालक पब्लिक रिलेशन विभाग छ.ग. शासन, डॉ. हेमंत शर्मा  उपसंचालक डीकेएस हॉस्पिटल, रायपुर उपस्थित रहें।

माननीय कुलपति प्रो. केशरी लाल वर्मा ने कहा कि ग्रेसियस महाविद्यालय बहुत ही अच्छा है, यहाँ विद्यार्थियों का विशेष ध्यान रखा जाता है। यहाँ खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन किया जाता है। शिक्षा में शोध केन्द्र के लिए भी ग्रेसियस महाविद्यालय प्रयासरत है। महाविद्यालय आसपास के क्षेत्र के लिए आकर्षण का केन्द्र है।

“ग्रेस कार्निवाल - 2022" के द्वितीय दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मनोज वर्मा फिल्म डायरेक्टर एंड प्रोड्यूसर, सम्मानीय अतिथि के रूप में श्री अनूभव शर्मा रिजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर दुर्ग (छ.ग.) श्रीमति नीतु त्रिपाठी सहप्राध्यापक शासकीय नर्सिग महाविद्यालय नोडल ऑफिसर नर्सेस रजिस्ट्रेशन कॉउसिल उपस्थित रहें।

मनोज वर्मा फिल्म डायरेक्टर एंड प्रोडयूसर ने कहा कि शिक्षा कही से भी ली जा सकती है। हर बार इस इंस्टीट्यूट को बढते देखा हूँ, इंस्टीटयूट में फिल्म इंडस्ट्रीस खोलने के लिए प्रोत्साहन किया, निरंतर ग्रेसियस ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट प्रगति कर रहा है। साथ ही अपने उद्बोधन में ग्रेसियस महाविद्यालय के शिक्षण हेतु उपलब्ध सुविधाओं और कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों एवं अभिभावक के उत्साह को सराहा।

 "ग्रेस कार्निवाल-2022" के तृतीय दिवस के कार्यक्रम में लैम्प लाईटिंग एवं दीक्षांत समारोह का शुभारंभ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमति दुर्गावति कुंजाम, रजिस्ट्रार, छ.ग. नर्सेस रजिस्ट्रेशन काऊंसिल, सम्माननीय अतिथि श्रीमति सरिता बाजपाई, मोटिवेशनल स्पीकर आटर्स ऑफ लिविंग, (छ.ग.), डॉ. राधाकृष्णा रामचंदानी, एसोसिएट प्रोफेसर, जनरल सर्जरी डिपार्टमेन्ट एम्स, रायपुर (छ.ग.) उपस्थित रहें।

मुख्य अतिथि श्रीमति दुर्गावति कुंजाम ने अपने उद्बोधन में नर्सिंग प्रक्षाणार्थियों को कहा कि नर्स के पाँच गुण है, उसे बनाए रखना। ग्रेजुएशन होना गौरवपूर्ण बात है, जहाँ भी ट्रेनिंग सेंटर में जाये मरीज के साथ सहानुभुति बनाए रखना, तकलीफ में लोगों का साथ देना। नर्सिंग एक ऐसा ही सेवा भाव का कार्य है और ग्रेसियस महाविद्यालय में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया जाता है।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रतिदिन अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती वंदना से हुआ। ग्रेस कार्निवाल-2022 में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा विद्यार्थियों व अभिभावकों द्वारा कार्यक्रम का आनंद लिया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के संचालक "डॉ. आशुतोष शुक्ला" ने अपने उद्बोधन में अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिवादन किया एवं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ एवं बधाई दी। आभार व्यक्त विभागाध्यक्ष  शत्रुघन भोई के द्वारा किया गया। मंच संचालन मिस नमिता सिंह, श्रीमति सोनम सोनवानी, शिवम तिवारी, विधि तिवारी, राकेश ने किया।

ग्रेस कार्निवाल-2022 में डॉ. अनुराग जैन . राजीव शर्मा, श्रीमति भारती शुक्ला, फॉर्मेसी विभागाध्यक्ष राहुल यादव , नर्सिंग की प्राचार्य श्रीमति अर्पणा सिंग, एजुकेशन की प्राचार्य प्रो. रिया तिवारी, राहुल पाण्डे,  ब्रजेश शुक्ला ,  सुधीर शुक्ला,  अभय लांजेवार , आईक्यूएसी को-ऑर्डिनेटर डॉ. मुक्ता कौशिक, मानव मित्र सोसाइटी सभी सम्माननीय सदस्य एवं समस्त  शैक्षणिक व अशैक्षणिक कर्मचारी, विद्यार्थियों सहित अभिभावक उपस्थित रहें।

No comments