Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर तत्काल भर्ती करे सरकार, नहीं तो रोजगार मंत्री पर करेंगे FIR - तेजेंन्द्र तोड़ेकर

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज रायपुर । छत्तीसगढ़  के लाखों युवा बेरोजगार हैं।विभिन्न विभागों में लाखों पद रिक्त भी हैं,लेकिन भूपेश बघेल सरकार ने युव...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

रायपुर । छत्तीसगढ़ के लाखों युवा बेरोजगार हैं।विभिन्न विभागों में लाखों पद रिक्त भी हैं,लेकिन भूपेश बघेल सरकार ने युवाओं को सरकारी नौकरी देने में कभी रुचि नहीं दिखाई।आम आदमी पार्टी यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज प्रदेश के स्कूलों में न ही पर्याप्त शिक्षक है,न अस्पतालों में पर्याप्त डॉक्टर व स्टाफ, वर्तमान में किसी सरकारी दफ्तर में कोई भी काम लेकर जाये तो एक छोटे से छोटे काम के लिए महीनों समय लग जाता है इसका सबसे बड़ा कारण है पर्याप्त कर्मचारियों की कमी, जब सरकारी दफ्तर में कर्मचारी ही नहीं होंगे तो जनता का काम कैसे होगा ।

कर्मचारियों के भ्रष्टाचार के जाल में फस जाते है,

प्रदेश में बड़े अधिकारियों से लेकर छोटे कर्मचारियों तक के पद भारी मात्रा में रिक्त है, सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में प्रदेश में 35 से 40 % लगभग 4 लाख पद रिक्त है जो एक चिंता का विषय, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, कृषि विभाग में लाखों पद रिक्त है।तेजेन्द्र तोड़ेकर ने कहा कि प्राप्त जानकारी के अनुसार मंत्रालय से जुड़े विभिन्न विभागों में रिक्त पदों की जानकारी आपसे साझा कर रहे है - 

आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय के 95 पदों में 60 पद रिक्त है, 

ग्रामोद्योग संचालनालय छत्तीसगढ़ (रेशम प्रभाग) 815 पदों में 271 पद रिक्त है, 

नगर तथा ग्राम निवेश 290 पदों में 164 पद रिक्त है, 

संचालनालय महिला एवं बाल विकास 3157 पदों में 751 पद रिक्त है,  

कार्यालय उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाए के 694 पदों में 325 पद रिक्त है, 

जल संसाधन विभाग रायपुर के 6087 पदों में 2087 पद रिक्त है, 

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग रायपुर के 4025 पदों में 1736 पद रिक्त है, 

छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के 703 पदों में 330 पद रिक्त है, 

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग संचालनालय के 431 पदों में 143 पद रिक्त है, 

संचालनालय तकनिकी शिक्षा छत्तीसगढ़ 3667 पदों में 2129 पद रिक्त है, 

लोकनिर्माण विभाग 6603 पदों में 2648 पद रिक्त है, छत्तीसगढ़ खाड़ी तथा ग्रामोद्योग के 142 पदों में 89 पद रिक्त है, 

वन विभाग ( वन संरक्षक रायपुर ) प्रधान कार्यालय व अन्य वृत्त कार्यालय के 12643 में 3263 पद रिक्त है, 

उद्योग संचनालय 860 पदों में 383 पद रिक्त है,

परिवहन आयुक्त 1132 पदों में 636 पद रिक्त है,

राज्य योजना आयोग के 154 पदों में 83 पद रिक्त है, पर्यावरण संरक्षण मंडल छत्तीसगढ़ के 318 पदों में 182 पद रिक्त है, 

छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड 173 पदों में 74 पद रिक्त है, 

खनिज साधन विभाग 1063 पदों में 480 पद रिक्त है, 

प्राचार्य हाई स्कुल / हायर सेकंडरी के 2042 पदों में 1352 पद रिक्त है, 

मंत्रालय चतुर्थ श्रेणी 314 पदों में 157 पद रिक्त है,  

ऐसे ही लाखों पद प्रदेश व जिला स्तर के विभागों में रिक्त है, अगर इतने पद रिक्त रहेंगे तो सरकार का काम कैसे चलेगा व जनता का काम कैसे होगा, ऐसे में रिक्त पदों पर भर्तियाँ नहीं निकालने वाले जिम्मेदार रोजगार मंत्री पर, सरकारी काम मे बाधा पहुँचाने के मामले में FIR दर्ज किया जाना चाहिए । 

आज हम रोजगार मंत्री उमेश पटेल जी को प्रदेश के सभी विभागों में रिक्त पदों पर स्वेत पत्र जारी करने व सभी पदों पर तत्काल भर्ती करने के लिए आवेदन दे रहे है, अगर 10 दिनों में भीतर इस आवेदन पर कोई कार्यवाही नहीं हुई व उचित जवाब नहीं मिलता तो हम रोजगार मंत्री के खिलाफ सिविल लाइन थाने में सरकारी काम मे बाधा डालने के लिए FIR दर्ज करवाएँगे। तेजेन्द्र तोड़ेकर ने मंत्री उमेश पटेल के इस्तीफे की माँग 

  संपादक
प्रदीप गंजीर ( छ. ग.)
मो. 9425230709

No comments