Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

शराबी शिक्षक : नशे में बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षक सस्पेंड...जिला शिक्षा अधिकारी ने की कार्रवाई

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज सूरजपुर । शराब के नशे में बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है। निलंबित शिक्षक का नाम नामिक साय आंड...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

सूरजपुर । शराब के नशे में बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है। निलंबित शिक्षक का नाम नामिक साय आंडिल है, जो शासकीय माध्यमिक शाला सुंदरगंज में शिक्षक के पद पर पदस्थ थे। दरअसल 16 दिसम्बर को शिक्षक नामिक आंडिल शराब पीकर स्कूल पाहुँचे थे, जिसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी तक पहुंची थी। जांच के बाद शिकायत सहीं पाए जाने के बाद तत्काल प्रभाव से शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया। आज इस बाबत आदेश जारी किया गया है ।

संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सरगुजा संभाग अम्बिकापुर ने क्रमांक /6298/शिका.निलंबन /सं .संचा ./2021 कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी , जिला सूरजपुर ( छ.ग. ) के अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्ताव पत्र क्रमांक / 6110 / स्था .03 / ई ./ 2021 सूरजपुर दिनांक 16 दिसम्बर के परीक्षण उपरांत श्री नामिक साय आंडिल , उ 0 श्रे ० शिक्षक , शासकीय माध्यमिक शाला सुन्दरगंज , विकास खण्ड सूरजपुर जिला सूरजपुर ( छ.ग. ) को विद्यालयीन समय में शराब सेवन कर शाला में उपस्थित होने के कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा ( आचरण ) नियम 1965 के नियम -23 ( क ) ( ख ) ( ग ) , ( घ ) के उल्लंघन का प्रथम दृष्ट्या दोषी पाए जाने पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा ( वर्गीकरण , नियंत्रण तथा अपील ) नियम 1966 के उप नियम 9 ( 1 ) ( क ) के तहत् तत्काल प्रभाव से शासकीय सेवा से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सूरजपुर जिला सूरजपुर , छत्तीसगढ़ नियत किया जाता है । निलंबन काल में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

     संपादक

प्रदीप गंजीर ( छ. ग.)

मो. 9425230709

No comments