Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

छत्तीसगढ़: महिला टीचर की बेटी को कॉल कर परेशान करता आरक्षक, थाने में हुई शिकायत

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज जशपुर।  पुलिस लाईंन में पदस्थ पुलिसकर्मी के खिलाफ तपकरा थाने में गंभीर शिकायत हुई है। तपकरा थाना क्षेत्र में पदस्थ एक...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

जशपुर। पुलिस लाईंन में पदस्थ पुलिसकर्मी के खिलाफ तपकरा थाने में गंभीर शिकायत हुई है। तपकरा थाना क्षेत्र में पदस्थ एक शिक्षिका ने आरक्षक शुभाष पैंकरा के विरुद्ध तपकरा थाने में लिखित शिकायत कर बताया है कि शुभाष पैंकरा के चलते वह काफी लंबे समय से परेशान है और मानसिक रुप से प्रताड़ित हो रही है।

शिकायत में शिक्षिका ने लिखा है कि जब उनकी बेटी छत पर जाती है तो आरक्षक उनकी बेटी का मोबाईल में फोटो खींचता है। 

उनकी बेटी ने जब उन्हें यह बात बताई और जब शिक्षिका ने आरक्षक से फोटो खींचने का मकसद पूछा तो उसने मकसद बताने के बजाय यह कहना शुरू कर दिया कि जो करना है कर लो मैं पूलिस वाला हूँ। शिक्षिका ने बताया कि वह एडिशनल एसपी को भी फोन पर पूरी बात बता चुकी है और तपकरा थाने में आरक्षक के विरुद्ध लिखित में आवेदन भी दिया है। 

इनका कहना है कि आरक्षक उनकी बेटी को फोन करके परेशान भी करता है। इधर इस मामले में तपकरा थाना प्रभारी एल आर चौहान ने बताया कि महिला के द्वारा लिखित में शिकायत की गई है। शिकायत की जाँच की जाएगी ।जाँच के उपरांत की आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    संपादक

प्रदीप गंजीर ( छ. ग.)

मो. 9425230709

No comments