Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

शिक्षा विभाग: फर्जीवाड़ा एवम लंबित प्रकरण व जिला शिक्षा अधिकारी के रवैये को लेकर छत्तीसगढ़ टीचर्स एशोसिएशन ने किया जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव

  महामहिम राज्यपाल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन रायपुर मुख्य सचिव शिक्षा सचिव के नाम जिलाधीश को सौंपे ज्ञापन     छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज धमतरी । ...

 

महामहिम राज्यपाल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन रायपुर मुख्य सचिव शिक्षा सचिव के नाम जिलाधीश को सौंपे ज्ञापन 

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

धमतरी । विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी नगरी और प्राचार्य देवपुर ने मिलकर किया फर्जीवाड़ा करने वालों को संरक्षण देने और जांच के नाम पर लीपापोती करने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में हो रहे लालफीताशाही वर्षों से लंबित समस्याओं सहित वर्तमान एवं पूर्व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी नगरी के विरुद्ध कार्यवाही को लेकर डॉ भूषण लाल चंद्राकर जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला धमतरी के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव करके जिले के लगभग 500 शिक्षकों ने अपना आक्रोश व्यक्त किया एवं राज्यपाल मुख्यमंत्री मुख्य सचिव शिक्षा सचिव सहित आला अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे ।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के बैनर तले बड़ी संख्या में शिक्षक कंपोजिट बिल्डिंग के सामने एकत्रित हुए इसके बाद सभी एस पी कार्यालय के पास पहुंचे वहां से रैली के शक्ल में नारेबाजी करते हुए फिर से कंपोजिट बिल्डिंग पहुंचे वहां पर पूर्व में दिए गए अल्टीमेटम के अनुसार टॉप फ्लोर पर स्थित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव कर भ्रष्ट अधिकारियों एवं स्थापना शाखा के बाबू के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई सप्ताह भर पूर्व सूचना के बावजूद जिला शिक्षा अधिकारी उक्त कार्यालय में उपस्थित नहीं थी प्रभारी अधिकारी आर एन मिश्रा उक्त प्रकरण पर कार्रवाई के संबंध में कोई जवाब नहीं दे पाए जिस पर उपस्थित शिक्षकों ने कार्यालय के कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह उठाया और जम कर नारेबाजी की बाद में सभी शिक्षक नीचे उतर आए इसके बाद मानव श्रृंखला बनाकर उन्होंने प्रदर्शन किया।

जिलाध्यक्ष डॉक्टर भूषण लाल चंद्राकार एवं नगरी ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र कौशल गेवाराम नेताम रमेश यादव दिनेश साहू ने बताया कि मामला वर्ष 2019 का है जब नगरी बी ई ओ व बीआरसी सहित एक सहायक ग्रेड 2 के खिलाफ शिकायत पर कार्यवाही करते हुए तत्कालिक कलेक्टर के अनुमोदन पर तत्कालिक जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा उन्हें निलंबित कर दिया गया था। बी ई ओ द्वारा 19 माह का एवं सहायक ग्रेड 2 द्वारा49 माह शासकीय आवास में रहते हुए आवास भत्ता भी लिया गया था जांच में इसकी पुष्टि भी हुई है ।बाद में तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी ने उन्हें वित्तीय अनियमितता की राशि क्रमशः 39054 ₹ एवं 37620₹ वापस लेकर निलंबन से बहाल कर दिया था। 

बहाल होने के बाद वह कर्मचारी राज्य अनुसूचित जाति आयोग में छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों शैलेंद्र कौशल टीकम सिन्हा तीरथराज अटल तोमलसाहू व कैलाश सोन के खिलाफ अनुसूचित जनजाति आयोग में शिकायत कर दी यह शिकायत द्वेषपूर्ण की गई थी । इस मामले में कलेक्टर ने डीईओ को जांच के आदेश दिए डीईओ ने उन्ही अधिकारियों को जांच अधिकारी बनाया जिन्होंने पहले भी इस मामले में लीपापोती की थी और यह जांच अधिकारी बिना जांच किए बिना संबंधित के जवाब लिए गलत रिपोर्ट तैयार कर दी जिस पर संघ आपत्ति दर्ज की है परंतु जिला शिक्षा अधिकारी उन्हें संरक्षण देते रहे और फर्जीवाड़ा को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रही। 

जिस पर संपूर्ण शिक्षा जगत आक्रोशित है साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा संगठन के पदाधिकारियों पर निलंबन की कार्रवाई के लिए दोषारोपण किया गया है और स्पष्टीकरण मांगी गई है जबकि निलंबन की कार्रवाई उस समय के तत्कालिक जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा की गई थी इस प्रकार अपने ही द्वारा किए गए हैं कार्यवाही पर संघ के ऊपर दोषारोपण करना जिला शिक्षा अधिकारी के देश पूर्ण कार्य को इंगित करता है प्रांतीय उपाध्यक्ष देवनाथ साहू प्रान्तीय कोषाध्यक्ष शैलेंद्र पारीक जिला सचिव बलराम तारम उपाध्याय तीरथ राज अटल रामदयाल साहू कैलाश सोन ने बताया कि जिले में L B संवर्ग के मृत शिक्षकों के विभिन्न सत्वों का भुगतान विगत 2 वर्षों से लंबित है यरियर्स राशि का भुगतान नहीं हुआ है दिवाली जैसे प्रमुख पर्व पर शासन की स्पष्ट निर्देश के बावजूद जिले में कार्यरत लगभग 600 शिक्षकों को वेतन नहीं मिलना दुखद है द्वितीय स्नातक के अनुमति के बावजूद सेवा पुस्तिका में इंद्राज ना किया जाना विभागीय अनियमितता को प्रकट करता है। 

ऐसे ही लंबित मांगों को लेकर शिक्षकों ने आज जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव किया और शासन प्रशासन के नाम जिलाधीश को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की।

मांग करने वालों में डॉक्टर भूषण लाल चंद्राकर, प्रांतीय उपाध्यक्ष देवनाथ साहू , प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेंद्र पारीक, जिला महिला प्रतिनिधि श्रीमती बी यदु, जिला उपाध्यक्ष तीरथराज अटल, जिला सचिव बलराम तारम, जिला कोषाध्यक्ष रामदयाल साहू, ब्लाक अध्यक्ष नगरी शैलेन्द्र कौशल, धमतरी गेवाराम नेताम, मगरलोड रमेश यादव, कुरुद दिनेश साहू ,कैलाश सोन महासचिव डॉ आशीष नायक, कैलाश प्रसाद साहू, राहुल नेताम ,राजेंद्र यादव, खम्मन गंजीर ,लीलाराम कुर्रे, श्रीमती सविता छाटा, श्रीमती पार्वती ध्रुव, टीकम सिन्हा ,महेश कोशरे, ज्ञानेश्वर सिन्हा,तोमल साहू,पार्वती ध्रुव,सावित्री साहू,सतरूपा नाग,गौरी साहू,चुलेश्वरी पायल,रुबीना खान,संगीता मोहन,तारणी अटल,गीता सोन,दुलेश्वरी पवार,गंगा नवरंग,शेषनारायण साहू गोपाल नाग, चन्द्रहास साहू ,शांतनु साहू, प्रमोद सिन्हा ,कुलेश्वर प्रसाद साहू, चोवाराम चंद्राकर,टीकाराम सिन्हा,जसवंत साहू, सोहन लाल साहू, चंद्रहास सिन्हा, मुरारी लाल साहू ,पवन देवदास, नारद देवांगन ,भगवती प्रसाद सोनी, कौशल चंद्राकर,यशवंत साहू ,हृदय राम रामटेके, चंद्रशेखर देवांगन ,कमलेश तिवारी ,जसवंत रघुवंशी ,कमल गंधर्व ,अजीत ध्रुव ,यशवंत साहू, डायमंड साहू ,हेमलता शर्मा, धनसिंह नेताम ,नेम लाल गंगेले,मनीष चंद्राकर, हरीश गजेंद्र, पारसनाथ सिन्हा, चंद्रहास सिन्हा ,कमल राम साहू,उत्तम कुमार साहू ,महेंद्र प्रताप, लीकेश्वर ग्वाल, भूषण ध्रुव, जगमोहन ध्रुव, टिकेश्वर यादव, नटवर बंजारे,ओम प्रकाश ध्रुव, पावेंद्र कुमार साहू आदि सैकड़ों की संख्या में शिक्षक शामिल थे।

     संपादक

प्रदीप गंजीर ( छ. ग.)

मो. 9425230709

No comments