Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

रेत से निकला नरमुंड, निर्माणाधीन भवन के लिए लाई गई, पुलिस मामले की जांच में जुटी

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज रवि सोनकर दुर्ग । एक निर्माणाधीन भवन के लिए लाई गई रेत से नरमुंड निकला है। रेत अनलोड करते समय जैसे ही मजदूरों को नरमुंड...

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

रवि सोनकर दुर्ग । एक निर्माणाधीन भवन के लिए लाई गई रेत से नरमुंड निकला है। रेत अनलोड करते समय जैसे ही मजदूरों को नरमुंड दिखा वहां हड़कंप मच गया। इसके बाद मामले की जानकारी मोहन नगर पुलिस को दी गई। पुलिस ने नरमुंड को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मोहन नगर टीआई जितेंद्र वर्मा ने बताया कि चार दिन पहले कातुलबोर्ड क्षेत्र में एक भवन का निर्माण किया जा रहा है। उसके लिए धमतरी से रेत को मंगवाया गया था। जब हाईवा रेत को अनलोड कर रहा था तो उसमें से एक मानव कंकाल की मुंडी निकली। जैसे ही काम कर रहे लोगों ने नरमुंड देखा सभी वहां से भाग खड़े हुए। सूचना मिलते ही जांच अधिकारी को मौके पर भेजा गया तो नरमुंड कई साल पुराना था।

श्मशान घाट का नरमुंड होने की आशंका

टीआई ने बताया कि जांच करने पर पता चला की जो रेत आई थी वह धमतरी के लिलहर घाट से लाई गई थी। उस रेत घाट के नजदीक ही श्मशान घाट है। इससे प्रारंभिक जांच में ऐसा पाया जा रहा है कि यह नरमुंड उस व्यक्ति का है जिसको श्मशान घाट में दफनाया गया होगा या फिर नदी में लाश बहाने के बाद वह बहकर घाट में आई और बालू में दबी रह गई। कई साल बाद जेसीबी से रेत निकालने के दौरान वह बालू के साथ यहां आ गया।

       पत्रकार

रवि सोनकर भिलाई दुर्ग

मो. 8959665555

No comments