Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

टीचर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार....22 हजार प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक के पदों पर सहायक शिक्षक संवर्ग को मिलेगी पदोन्नति

  वन टाइम रिलेक्सेशन के तहत पदोन्नति देने टीचर्स एसोसिएशन की थीम पर कैबिनेट की बैठक में हुआ निर्णय, वन टाइम रिलेक्सेशन के तहत 5 वर्ष के अनुभ...

 

वन टाइम रिलेक्सेशन के तहत पदोन्नति देने टीचर्स एसोसिएशन की थीम पर कैबिनेट की बैठक में हुआ निर्णय, वन टाइम रिलेक्सेशन के तहत 5 वर्ष के अनुभव को घटाकर 3 वर्ष का निर्णय स्वागतेय

टीचर्स एसोसिएशन पर भरोषा रखे एल बी संवर्ग के सहायक शिक्षक – क्रमोन्नति के लिए भी निकलेगा रास्ता

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने तथ्य सहित शिक्षा सचिव से किया था सकारात्मक चर्चा

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज । छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने 5 मार्च 2019 को प्रकाशित छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षिक व प्रशासनिक संवर्ग) भर्ती व पदोन्नति नियम 2019 के अनुसार पदोन्नति के शैक्षणिक अनुभव 5 वर्ष निर्धारित किया गया है, जिसे आधार मानकर एल बी संवर्ग के शिक्षको की पदोन्नति नही किया जा रहा था, जबकि एल बी संवर्ग को 1998 से अब तक का शिक्षकीय अनुभव है।

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पदोन्नति नियम 2019 में उल्लेखित 5 वर्ष के शैक्षणिक अनुभव को वन टाइम रिलेक्सेशन ( one time relaxation in promotion ) के तहत घटाकर 3 वर्ष करने का प्रस्ताव सामान्य प्रशासन व वित्त विभाग से सहमति पश्चात कैबिनेट में प्रस्ताव कर आदेश जारी करने की मांग छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने श्री कमलप्रीत सिंह जी सचिव स्कूल शिक्षा विभाग व श्री के सी काबरा जी अतिरिक्त संचालक से मुलाकत करके तथ्य के साथ मांग करते हुए किया था।

 छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा एवम जिला अध्यक्ष डॉ भूषण लाल चन्द्राकर ने बताया है कि रायपुर संभाग में 5072, बिलासपुर संभाग में 4690, दुर्ग संभाग में 4269, बस्तर संभाग में 3648, सरगुजा संभाग में 4032 के करीब शासकीय प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक पदों पर एल बी संवर्ग के सहायक शिक्षकों को पदोन्नति का लाभ मिलेगा।

छत्तीसगढ़ के शाला का ग्रेड अंक निम्नतम है, प्राथमिक शाला में प्रधान पाठक के 22 हजार पद की पूर्ति किये जाने से राष्ट्रीय स्तर पर शाला के मानक ग्रेड अंक में सुधार होगा। 

वर्तमान भर्ती व पदोन्नति नियम 2019 में भी प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद 100% पदोन्नति से ही भरा जाना है, जिसमे सहायक शिक्षक एल बी संवर्ग की ही पदोन्नति होगी, क्योकि पूर्व के सहायक शिक्षक शेष नही है, जो है वे पात्र नही है या पदोन्नति में जाना नही चाहते है।

विभाग में मिडिल स्कूल प्रधान पाठक के 06 हजार, व्याख्याता के 10 हजार, शिक्षक के 08 हजार व प्राचार्य के लगभग 2800 पद रिक्त है,

 छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा,, प्रदेश उपाध्यक्ष देवनाथ साहू, प्रदेश कोषाध्यक्ष शैलेंद्र पारीक जिला अध्यक्ष डॉ भूषण लाल चन्द्राकर जिला सचिव बलराम तारम रामदयाल साहू बी यदु सविता छाटा शैलेन्द्र कौशल गेवाराम नेताम रमेश यादव दिनेश साहू तीरथ राज अटल गणेश प्रसाद साहू नंदकुमार साहू ऐन आर बघेल कैलाश प्रसाद साहू आशीष नायक राहुल नेताम राजेन्द्र यादव संजय साहू लीलाराम कुर्रे खूबलाल साहू ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के प्रति आभार ब्यक्त करते हुए कहा कि कैबिनेट की बैठक में टीचर्स एसोसिएशन की थीम पर वन टाइम रिलेक्सेशन के तहत पदोन्नति देने का निर्णय हुआ है,,इस निर्णय से हजारों पदों पर एल बी संवर्ग के शिक्षकों को पदोन्नति का लाभ मिलेगा जिसमे से 22 हजार प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक व करीब 8 हजार शिक्षक के पदों पर सहायक शिक्षक संवर्ग को पदोन्नति मिलेगी।

प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने एल बी संवर्ग के सहायक शिक्षको से अपील करते हुए कहा है कि टीचर्स एसोसिएशन पर भरोषा रखें क्रमोन्नति के लिए भी रास्ता निकलेगा,,एसोसिएशन में हमारे पास अनुभवी व योग्य तथ्य तथा तर्क परक पदाधिकारियो की टीम है,,,बौद्धिक ढंग से तथ्य के साथ पदोन्नति का मार्ग प्रसस्थ हुआ है, क्रमोन्नति के लिए भी हमने तर्क प्रस्तुत किया है, जिसका परिणाम सामने जरूर आएगा।

     संपादक

प्रदीप गंजीर ( छ. ग.)

मो. 9425230709

No comments