छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज धमतरी । कुरूद नवीन अंशदायी पेंशन योजना के विरोध में एवं पुरानी पेंशन योजना की मांग हेतु राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
धमतरी । कुरूद नवीन अंशदायी पेंशन योजना के विरोध में एवं पुरानी पेंशन योजना की मांग हेतु राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा जिला धमतरी द्वारा बाइक रैली निकाली जाएगी।
जिला संयोजक डॉ.भूषणलाल चंद्राकर ने जिला स्तरीय वर्चुअल बैठक में लिए गए निर्णय के आधार पर बताया कि पुरानी पेंशन की मांग को बुलंद करने हेतु 1 नवंबर छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के दिन जिले के सभी शिक्षक साथियों के द्वारा बाइक रैली निकाली जावेगी। बाइक रैली गांधी चौक से 12 बजे से प्रारंभ होगी जो घड़ी चौक से होते हुए रत्नाबांधा चौक,अंबेडकर चौक से होते हुए कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा जाएगा।
जिला शिक्षाधिकारी धमतरी द्वारा छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन विकासखंड नगरी के पदाधिकारियों को जांच के नाम पर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है,जबकि विकासखंड शिक्षाधिकारी नगरी एवं प्राचार्य हाई स्कूल देवपुर के द्वारा जांच के नाम पर षडयंत्रपूर्वक बिना किसी का पक्ष लिए जांच प्रतिवेदन जिला शिक्षाधिकारी को सौंपा गया है,जिसके आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा लगातार संगठन के पदाधिकारियों को जांच के नाम पर लगातार परेशान किया जा रहा है जिसका छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला धमतरी घोर विरोध करता है।
जिलाध्यक्ष डॉ.चंद्राकर ने बताया कि 1 नवंबर को जिलाशिक्षाधिकारी के विरुद्ध जिलाधीश महोदय को सौंपे गए ज्ञापन का स्मरण पत्र सौंपा
जाएगा।तत्पश्चात 10 तारीख को जिले के चारों विकासखंड में जिलाशिक्षाधिकारी के कार्यशैली के विरोध में जिलाधीश ,संचालक लोक शिक्षण संचनालय रायपुर,शिक्षा सचिव,राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम एस डी एम को ज्ञापन सौंपा जाएगा, एवं 17 नवंबर को जिलेभर के शिक्षकों के द्वारा जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय का घेराव कर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी पूरी जवाबदारी जिला शिक्षाधिकारी की होगी।
वर्चुअल बैठक में नगरी विकासखंड में चिकित्सा प्रतिपूर्ति राशि हेतु पात्र शिक्षकों को कार्यालय द्वारा विगत कई दिनों से उनके बिल में आपत्ति लगाकर अकारण बिल को रोका जा रहा था, जिसे संगठन के पदाधिकारियों ने संज्ञान में लेकर पात्र शिक्षकों को चिकित्सा राशि दिलाया । जिसका जिला इकाई के द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा किया गया।
वर्चुअल बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष देवनाथ साहू, जिला अध्यक्ष डॉक्टर भूषण चंद्राकर, सचिव बलराम तारम, जिला कोषाध्यक्ष रामदयाल साहू ,जिला महासचिव डॉक्टर आशीष नायक, जिला महामंत्री कैलाश प्रसाद साहू ,लीला राम कुर्रे, नगरी ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र कौशल, ब्लॉक अध्यक्ष धमतरी गेवा राम नेताम, ब्लॉक अध्यक्ष कुरूद दिनेश साहू ,मगरलोड से शेष नारायण साहू ,ज्ञानेश्वर सिन्हा, , टीकम सिन्हा, तोमल साहू, कैलाश सोन, भगवती प्रसाद सोनी आदि शामिल रहे।
संपादक
प्रदीप गंजीर ( छ. ग.)
मो. 9425230709
No comments