Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

संकुल केंद्र कठौली में कबाड़ से जुगाड़ पर प्रदर्शनी आयोजित

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज धमतरी कुरूद ।  बच्चों को निखारने के लिए शिक्षकों द्वारा बच्चों के सहयोग से कबाड़ से जुगाड़ के तहत मॉडल बनाया गया । संकुल ...


छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

धमतरी कुरूद ।  बच्चों को निखारने के लिए शिक्षकों द्वारा बच्चों के सहयोग से कबाड़ से जुगाड़ के तहत मॉडल बनाया गया । संकुल केंद्र कठौली में संकुल स्तरीय शिक्षण  अधिगम सामग्री  का निर्माण कर शिक्षकों एवं बच्चों द्वारा प्रदर्शनी लगाया गया बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षकों द्वारा नवाचार का प्रयोग किया गया  । 

मॉडल के रूप में माध्यमिक विभाग से धूमा द्वारा कूलर, बिजली उत्पादन, कठौली से ताजमहल, बगीचा, रेन वाटर, प्राथमिक विभाग से कठौली गणित संक्रियाओं, धूमा पर्यावरण, घोसला, झूला  एवं रोचक अनेक मॉडल का प्रदर्शन किया गया, भाग लेने वाले शिक्षक दिनेश कुमार साहू ,समन्वयक, पी के बांसकर ,पी सी साहू, गजेंद्र कुमार साहू , चंद्रकांत नगारची, ललित साहू गेंद लाल मार्कण्डे,रामनारायण जांगड़े, मिथलेशसाहू लोमश साहू ,ऋतु राज,यशवीर जांगड़े युगलकिशोर, गोपाल देवांगन, टोमन लाल,  आहिल्या साहू नम्रता सोनकर, गुलायची साहू, रंजीता जगने ,तोषण साहू शुशीला बंजारे, जनक दुलारी, ,प्रदीप साहू, जोग राम यादव सभी बच्चे एवं शिक्षक गण उपस्थित थे ।

     संपादक

प्रदीप गंजीर ( छ. ग.)

मो.9425230709

No comments