Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

बलिदानी राजा गुरु बालकदास की जयंती एवं प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज धमतरी । कुरूद सतनामी शासकीय अधिकारी कर्मचारी संघ के तत्वावधान में 30 अगस्त को बलिदानी राजा गुरु बालकदास जी की जयंती एव...


छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

धमतरी । कुरूद सतनामी शासकीय अधिकारी कर्मचारी संघ के तत्वावधान में 30 अगस्त को बलिदानी राजा गुरु बालकदास जी की जयंती एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन सतनाम भवन डिपो गार्डन रोड कुरुद में संपन्न हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने गुरु बालकदास जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना तथा गुरु वंदना के साथ किया। 

तत्पश्चात संघ के पदाधिकारियों के द्वारा मंच पर उपस्थित अतिथियों का पुष्पाहार और पुष्प गुच्छ एवं सफेद चंदन का तिलक लगाकर स्वागत किया गया । समाज के होनहार जो इस वर्ष छग लोकसेवा आयोग की परीक्षा में सफलता हासिल कर सहायक प्राध्यापक ,नायब तहसीलदार ,और डॉक्टर के पद पर चयनित हुए जिसमें सहायक प्राध्यापक तामेश्वर मार्कण्डेय ,हुकेश मार्कण्डेय , किशोर कुमार चेलक , मुकेश कुमार कुर्रे ,रेणु पाटले ,जानेन्द्र बंजारे , डॉ रिंकी बघेल ,

 नायब तहसीलदार नीरज बंजारे को सम्मान पत्र और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ यू एस नवरत्न ने अपने उद्बोधन में बलिदानी गुरु बालकदास और संत शिरोमणि गुरु घासीदास जी के मार्ग पर चलकर समाज को तीव्र गति से आगे बढ़ाने की बात कही । सभा को इंजी सुरेश कोसरे एवं अजाक्स के ब्लॉक अध्यक्ष एम एल मोहबे ने भी संबोधित किया । स्कूली छात्र छात्राओं के लिए पेंटिंग , ग्रिटिंग एवं सोलोसांग प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमें प्रतिभागी बच्चों को प्रशस्ति पत्र और पेन प्रदान कर सम्मानित किया गया। 

सभा में कांकेर के डीएसपी अमरसिंह कुर्रे ने कैरियर गाइडेंस दिया । कार्यक्रम में संघ के ब्लॉक अध्यक्ष एन आर बघेल , संरक्षण राजकुमार रात्रे , मनोज टंडन , सचिव इंद्रजीत बंजारे , कोषाध्यक्ष उत्तरा कोसरिया ,प्रवक्ता प्रो एच एन टंडन , नंदकुमार टंडन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लीलाराम कुर्रे , मनहरण बघेल ,फालेश्वर कुर्रे लक्ष्मीनाथ कौर तुलसी चंदेल, भागीरथी चंद्रवंशी , प्रवीण देशलहरे गोविंद गायकवाड़ पार्षद रोशन जांगड़े , राजकुमार टंडन ,टी एल कोशले , चंद्रहास बंजारे ,सेवक राम खरे ,गुहलेद जोशी , तारकेश्वरी रात्रे , जी बी टंडन ,

पार्वती बघेल , फुलेश्वरी बघेल, पूर्णिमा लहरे, स्वाति टंडन ,रोहिणी कोसरे , सुनीता कोसरिया, सुनीता टंडन , कामिनी जोशी ,विजय चतुर्वेदी ,डुमनलाल बंजारे , कंचन कुर्रे ,हरिराम गेंडरे ,अमित सारंग , लेखराज लहरे, गायत्री बंजारे , राहुल बांधेकर , विक्रम बंजारे , तिलक भारती , किशोर कुर्रे , नेतराम मार्कण्डेय , आनंद बंजारे, अधिकारी कर्मचारीगण , गणमान्य नागरिक , युवा,और माता बहन और बच्चे बड़ी संख्या में मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन प्रो एच एन टंडन एवं मनोज टंडन ने किया तथा आभार प्रदर्शन ब्लॉक अध्यक्ष एन आर बघेल ने किया ।

   संपादक

प्रदीप गंजीर ( छ. ग.)

मो.9425230709

No comments