Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

छत्तीसगढ़: ऑनलाइन एमेच्योर रेटिंग स्पर्धा का शुभारंभ

चयनित खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्पर्धा में खेलने का अवसर मिलेगा धमतरी । एमेच्योर बिलो रेटिंग 2000 व 2300 स्पर्धा का शुभारंभ हुआ । इस अवसर पर ...



चयनित खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्पर्धा में खेलने का अवसर मिलेगा

धमतरी । एमेच्योर बिलो रेटिंग 2000 व 2300 स्पर्धा का शुभारंभ हुआ । इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के सचिव हेमन्त खुटे ने कहा कि ऑनलाइन एमेच्योर शतरंज चयन स्पर्धा छत्तीसगढ़ में पहली बार आयोजित हो रही है जिस कारण खिलाड़ियों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है । 

1700 में अभी से एंट्री का आना इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। चैंपियनशिप में अच्छे परफॉर्मेंस के लिए श्री खुटे ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी । विशेष आमंत्रित अतिथि गरियाबंद जिला के डिप्टी कलेक्टर टी आर देवांगन ने अपने उदबोधन में कहा कि ऑनलाइन स्पर्धा इस कोविड काल खिलाड़ियों के लिए एक बेहतरीन प्लेटफार्म है 

नवोदित खिलाड़ियों को भी ऐसी बड़ी स्पर्धा में भागीदारी करनी चाहिए ।प्रतियोगिता राउंड रोबिन द्वारा टोरनेलो फॉर्मेट पर खेली जा रही है । स्पर्धा के मुख्य निर्णायक इंटरनेशनल आर्बिटर अलंकार भिवगड़े हैं ।स्पर्धा के कुशल संचालन में नेशनल आर्बिटर अनीस अंसारी ,महेश दास व आशुतोष साहू का अभूतपूर्व सहयोग मिल रहा है । उक्त जानकारी जिला शतरंज संघ धमतरी के अध्यक्ष प्रखर श्रीवास्तव एवम सचिव आशुतोष साहू ने दी है।

No comments