Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

धर्मांतरण के झूठे आरोपो से आहत होकर मसीह समुदाय ने दुर्ग एस.पी. से मुलाकात कर सौपा ज्ञापन,आरोपो को बताया निराधार

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज रवि सोनकर दुर्ग । कल बजरंग दल द्वारा मोहननगर थाने में ज्ञापन से आहत होकर मसीह समुदाय ने आज दुर्ग पुलिस अधीक्षक से मु...


 छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

रवि सोनकर दुर्ग । कल बजरंग दल द्वारा मोहननगर थाने में ज्ञापन से आहत होकर मसीह समुदाय ने आज दुर्ग पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर ज्ञापन सौपा।कल पादरी ओबेद दास के ऊपर बजरंग दल द्वारा लालच देकर धर्मांतरण का आरोप लगाकर एफ आई आर दर्ज करने को लेकर ज्ञापन सौपा था।

जानकारी मिलते ही मसीह समाज के लोग अपनी पीड़ा लेकर आज पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के समक्ष पहुँचे।पादरी ओबेद दास का साफ कहना था कि मुझपर लगाए सारे आरोप झूठे और बेबुनियाद है।आशा साहू जो कि दुष्यंत साहू की पत्नी है उनका पारिवारिक विवाद चल रहा है व तलाक का मुकदमा माननीय न्यायालय में लंबित है जिसको लेकर आशा साहू हमसे प्रार्थना करवाने आती थी कि ये तलाक न हो व मेरे पति सुधर जाए।पर इस बात को जबरदस्ती धर्म परिवर्तन का नाम दिया जा रहा है।

वही आशा साहू ने भी बताया यह परिवारीक मामला है मुझ पर लगातार दुष्यंत साहू द्वारा मारपीट और धारदार हथियार से लहूलुहान करते हुए हमेशा तलाक का दबाव बनाया जा रहा था जिसकी शिकायत 3 साल पूर्व मैंने मोहननगर थाने में दर्ज करवाई हुई है मैं अपनी आस्था से पादरी ओबेद दास के यहाँ प्रार्थना करवाने जाती हूं व मैंने किसी भी प्रकार का धर्म परिवर्तन नही किया है इसलिए पादरी और मुझपर लगाए सारे आरोप झूठे है।

इससे आहत होकर पास्टर फेलोशिप के अध्यक्ष पादरी रेव्ह प्रदीप कुमार दास ने भी यह कहा कि धर्म परिवर्तन के सारे आरोप झूठे है हमारा मसीह समाज शांति चाहने वाला और सिर्फ प्रार्थना करने वाला है इस तरह के ये सब बेबुनियाद आरोप निराधार है और इसी वजह से हम सभी अपनी पीड़ा पुलिस अधीक्षक के समक्ष यहाँ रखने आये है।

इस अवसर पर पास्टर फ़ेलोशिप के एन.सी गार्डिया,रूपेश डेनियल,पादरी जॉन स्टेनली,पादरी बी.सी पाइक, ,छत्तीसगढ़ क्रिश्चन फ़ेलोशिप से राजेन्द्र नंदा,पादरी सुशीम गार्डिया,पादरी कृष्णा यादव,पादरी डी एंथनी,पादरी प्रमोद छत्रिय,राष्ट्रीय मसीही संघ के महासचिव व अधिवक्ता अजित पॉल,छत्तीसगढ़ मसीह संघ के प्रदेश अध्यक्ष मोजेस लोगन,विक्टर, पादरी स्वामीनाथन एवं सैकड़ो की संख्या में पादरी एवं युवा उपस्थित थे ।

      पत्रकार

रवि सोनकर भिलाई दुर्ग 

मो.8959665555

No comments